कार्यालय उप जिलाधिकारी बिलासपुर (रामपुर)
समस्त प्रधानाचार्य
बिलासपुर।
1- राजकीय महाविद्यालय बिलासपुर।
2- श्री गुरूनानक इ० कॉलेज बिलासपुर।
3- श्री गुरूनानक कन्या इ० कॉलेज बिलासपुर।
4- राजकीय इ० कॉलेज बिलासपुर।
5-राजकीय इ० कॉलेज केमरी।
6- डी०ए०वी०३० कॉलेज विशारतनगर।
7- डी०ए०वी०कन्या इ० कॉलेज बिलासपुर।
8- किशोर इण्टर कॉलेज रायपुर।
9- महर्षि दयानन्द इण्टर कॉलेज बिलासपुर।
10- ब्रहमदत्त सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर बिलासपुर।
11- मिल्टन एकडमी इण्टर कॉलेज बिलासपुर।
12- एपैक्स इंस्टीट्यूट ऑफ टैक्नोलोजी कौशलगंज।
13- आर०ए०एन० इण्टर कॉलेज बिलासपुर ।
14-राजकीय इण्टर कॉलेज अशोकनगर, मानपुर ओझा।
15- नवचेतना शिक्षा सदन इण्टर कॉलेज बिलासपुर।
16- कल्यान राय राजपूत विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज पजईया।
17-जी.एन.डी. पब्लिक स्कूल बिलासपुर। 18-न्यू ऐज पब्लिक स्कूल बिलासपुर ।
19-डिवाईन पब्लिक स्कूल बिलासपुर। 20-मदर टेरेसा पब्लिक स्कूल बिलासपुर।
जैसा कि आप विदित है कि माननीय भारत निर्वाचन आयोग द्वारा वर्तमान में मतदाता सूचियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्य दिनांक 29.10.2024 से आरम्भ होने जा रहा है। इस कार्य हेतु माननीय आयोग द्वारा स्वीप योजना के अन्तर्गत अधिक से अधिक मतदाताओं के नाम निर्वाचक नामावली में सम्मिलित करने हेतु आप अपने विद्यालयों में पंजीकृत 18-19 वर्ष के समस्त छात्र/छात्रा अपने डाक्यूमेंटस (जो अर्हता तिथि 01 अप्रैल, 01 जुलाई, तथा 01 अक्टूबर को 18 वर्ष के हो) लेकर दिनांक ३०/२०/२१ को विद्यालय में अनिवार्य रूप से उपस्थित होगें एवं 18-19 वर्ष मतदाताओं को जागरूक करेगें। सभी छात्र/छात्राओं की उपस्थिति अनिवार्य है। इस कार्य के लिये तहसील से गठित टीम का सहयोग करेगें और यह सुनिश्चित करेगें की कोई भी वोट बनने से नहीं छूटे। इस कार्य हेतु सम्बन्धित क्षेत्रीय लेखपाल उक्त इन्टर कॉलेज / महाविद्यालय के प्रधानाचार्य / प्राचार्य को व्यक्तिगत रूप से सूचित करेगें।
इसके अतिरिक्त अपने संस्थानों में मतदाता रजिस्ट्रेशन हेतु एक कोआर्डिनेटर एवं हेल्पडेस्क की स्थापना करायी जायें तथा वोटर रजिस्ट्रेशन कक्ष भी स्थापित करें।
उप जिलाधिकारी बिलासपुर / निर्वा०रजि०अधि० 36-बिलासपुर।
प्रतिलिपि-1-उप जिला निर्वाचन अधिकारी महोदय रामपुर की सेवा में सादर सूचनार्थ प्रेषित।
2-तहसीलदार बिलासपुर अनुपालनार्थ।
3-समस्त सम्बन्धित लेखपालों को अनुपालनार्थ।

							