जय श्री राम मान्यवर , विगत वर्षों के भांति इस वर्ष भी, सत्रहवां भव्य श्री राम कथा महोत्सव का आयोजन आदर्श रामलीला मैदान ,सिविल लाइंस रामपुर में हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। आप सभी से सादर अनुरोध है कि सपरिवार पधार कर श्री राम कथा का श्रवण कर धर्म लाभ प्राप्त करें । कार्यक्रम *15-12-24 रविवार भूमि पूजन समय 10बजे से । कलश यात्रा 22-12-24 -रविवार समय 10 बजे से शिव मंदिर जिला पंचायत रोड से प्रारंभ होकर कथा स्थल पर सम्पन्न होगी। श्रीराम कथा की अम्रत वर्षा दिनांक 23-12-24से 29-12-24 तक दोपहर 1 बजे से सायं 5 बजे तक। दिनांक 28-12-24 शनिवार शनि यज्ञ प्रातः 9 बजे से। दिनांक 29-12-24 रविवार पीतांम्बरा बंगलामुखी यज्ञ व पूर्णाहुति प्रातः 9 बजे से विशाल भंडारा सायं 6बजे से प्राभु इच्छा तक आप सभी से सादर अनुरोध है कि परिजनों व इष्ट मित्रों के साथ पधार कर श्री राम कथा का श्रवण कर धर्म लाभ प्राप्त करें। भवदीय–संजीव सक्सेना अध्यक्ष -श्रीराम कथा ज्ञान यज्ञसेवा समिति (रजि) रामपुर 9675812063

