श्री गुरु नानक पब्लिक स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी का उद्घाटन हुआ
नेशनल पुलिस न्यूज़
रामपुर मिलक शनिवार को श्री गुरु नानक पब्लिक स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी का उद्धघाटन मुख्य अथिति राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख के कर कमलों द्वारा फीता काटकर किया गया ।इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी मिलक राजवीर सिंह परिहार ने कक्षा 1 से कक्षा 12 तक के बच्चों के साइंस, अंग्रेजी, गणित, हिन्दी एवं सामाजिक विषय के विभिन्न वर्किंग एवं नॉन वर्किंग माडल का निरीक्षण कर बच्चों की प्रतिभा को सराहा ।विज्ञान के क्षेत्र में कक्षा 8 के मयंक, जयप्रकाश व देवसरन ने हार्वेस्टर कम्बाइन कक्षा 9 के अल्पा जशनदीप अंशिका ने मनुष्य का दिल एवं कक्षा 6 के इंशा और सिदरा ने वाटर प्युरीफायर पर उत्कृष्ट माडल बनाए। अंग्रेजी भाषा के क्षेत्र में कक्षा 6 के सिदरा, सिमरन, आंशिका व देविका ने व्याकरण एवं कक्षा 7 के जसप्रीत, अनाबिया, हँसरूप व गुरप्रीत ने विशेषण विषय पर सराहनीय माडल बनाए ।
गणित विषय पर कक्षा 4 के वंश, आराध्या, पंछी, उरफी, जिया, विलाबल, अक्षत व अनिकेत ने ज्यामिति एवं कक्षा 9 के हरिओम, देवेश, तौहीद, प्रिंसजोत व सोहिल ने सम-विषम अंकों पर माडल में अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित किया ।
हिन्दी भाषा पर माडल बनाने के लिए कक्षा 3 की रिया, आर्या, आराध्या, विवेक व अभी ने लिंग विषय, कक्षा 9 की अञ्चल, रिसिका व लवप्रीत ने विराम चिन्ह और कक्षा 5 की संजना, शालिनी, रुपांशी, आशवी, उन्नति व श्रेया ने सर्वनाम विषय को चुन सराहनीय कार्य किया ।सामाजिक विज्ञान के क्षेत्र में कक्षा 9 की साक्षी, मीनाक्षी व अनु ने प्रदूषण और कक्षा 1 के लक्ष्य ने वातावरण पर उत्कृष्ट माडल बनाए ।इस अवसर पर फाइन आर्ट के छात्र छात्राओं के द्वारा आयोजित आर्ट गैलरी में विभिन्न प्रकार की ऐतिहासिक पैटिंग का प्रदर्शन विशेष रूप से सराहनीय रहा । मुख्य अतिथि राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख ने बच्चों को दैनिक जीवन में वैज्ञानिक नजरिया विकसित करने पर जोर दिया उन्होंने कहा कि विज्ञान हमारे जीवन के हर क्षेत्र में नित्य नए आयाम स्थापित कर रहा है जिसका लाभ हमें शिक्षा, संचार, स्वास्थ्य, कृषि, परिवहन आदि सभी क्षेत्रों होता है और इसीलिए हमें वैज्ञानिक नजरिया विकसित करने की आवश्यकता है । संरक्षक व कोषाध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह ने छात्र छात्राओं को विज्ञान प्रदर्शनी के आयोजन पर बधाई देते हुए हमारे जीवन में विज्ञान के महत्व के बारे में बताया। प्रधानाचार्य गुरजीत सिंह ने छात्र / छात्राओं को भविष्य में देश के महान वज्ञानिकों से प्रेरणा लेकर देशहित के लिए नए-नए आविष्कार करने को उत्साहित किया ।इस अवसर पर स्कूल परिसर में उप प्रबंधक हरदीप सिंह समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।