वन विभाग ने की बड़ी कार्रवाई,मचा हड़कंप
रामपुर।मुखबिर सूचना पर वन विभाग की टीम ने रुद्रपुर-गदरपुर मार्ग पर साईं हॉस्पिटल के निकट वसुंधरा अपार्टमेंट में खैर की लकड़ी बरामद कर अपने कब्जे में की।मंगलवार को सूचना पर तत्काल क्षेत्रीय वनाधिकारी स्वार मुजाहिद हुसैन अपनी टीम के साथ रवाना हो गए मौके पर पहुंचकर लगभग 150 नग खैर व एक मोटरसाइकिल और एक स्कार्पियो मौके से बरामद हुए सूचना पर उप प्रभागीय वनधिकारी बिलासपुर ओम प्रकाश राम और क्षेत्रीय वनाधिकारी बिलासपुर अमित कुमार सिंह भी मौके पर पहुँचे टीम में तत्परता दिखाते हुए गौरव चौधरी वन रक्षक,बल्बिन्दर सिंह वन रक्षक द्वारा लकड़ी माफियाओ के मनसुबो को किया पस्त।अब लगता है वन विभाग लकड़ी माफियाओ की नींद हराम करके मानेगा।वन विभाग की इस बड़ी कार्यवाही से प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी प्रभाग रामपुर प्रणव जैन द्वारा अपनी टीम की इस बड़ी कार्यबाही को देखते हुए sdo बिलासपुर व समस्त टीम को होली के अबसर पर की गई इतनी बड़ी कार्यबाही पर बधाई दी व मनोबल बढ़ाया जिससे समस्त टीम अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रही है।