*जिलाधिकारी की अध्यक्षता में उद्योग बंधु की बैठक संपन्न*
*उद्यमियों की समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता से किया जाए*
जिलाधिकारी श्री जोगिंदर सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में उद्योग एवं व्यापार बंधु की बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने उद्योग बंधुओं की सभी समस्याओं से अवगत होते हुए लंबित प्रकरणों का तत्काल निस्तारण करने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि उद्यमियों की समस्याओं/ शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर कराई जाएं।
जिलाधिकारी ने कहा कि जिन विभागों के स्तर पर अनापत्ति प्रमाण पत्र लंबित हैं, उन्हें तत्काल निस्तारित करायें। इस संबंध में उन्होंने उपायुक्त उद्योग को संबंधित विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी किए जाने हेतु निर्देश दिये।
बैठक में उपायुक्त उद्योग सहित संबंधित अधिकारीगण एवं उद्यमी उपस्थित रहे।