रामपुर ।माननीय मुख्यमंत्री जी के 08 नवम्बर को जनपद आगमन के प्रस्तावित कार्यक्रम के दृष्टिगत जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार माँदड़, पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल और मुख्य विकास अधिकारी सुश्री गजल भारद्वाज ने रामपुर शहर स्थित गांधी स्टेडियम परिसर और पुलिस लाइन में हेलीपैड परिसर का भ्रमण करके व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
[Rich_Web_Slider id=”1″]
जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक और मुख्य विकास अधिकारी सहित अन्य अधिकारियों ने गांधी स्टेडियम पहुंचकर परिसर के समतलीकरण और विद्युत पोल के दुरुस्तीकरण सहित विभिन्न बिंदुओं पर व्यापक दिशा निर्देश दिए तथा कहा कि सभी अधिकारी गंभीरतापूर्वक व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने में अपने दायित्वों का निर्वहन करें। हेलीपैड पर सुरक्षा व्यवस्था सहित विभिन्न मानकों के अनुपालन के दृष्टिगत जरूरी कार्रवाई के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। इस दौरान अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री लालता प्रसाद शाक्य, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व डॉ वैभव शर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक डॉ संसार सिंह, नगर मजिस्ट्रेट श्री हेम सिंह और जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री राजेश कुमार सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।