नेशनल पुलिस न्यूज रामपुर।
जनपद में गरीब कल्याण दिवस के अवसर पर 36 नगरीय/ग्रामीण प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों एवं प्रत्येक विकास खण्ड पर शासन के निर्देशानुसार मुख्यमंत्री आरोग्य मेलों का आयोजन किया गया। मेले में कुल 3722 मरीजों का उपचार किया गया, जिसमें 1528 पुरुष, 1739 महिलाओं एवं 460 बच्चों को चिकित्सीय परामर्श एवं उपचार प्रदान किया गया।
मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 संजीव यादव ने बताया कि कुल 128 मरीज जिन्हें विशेष जांचों व उपचार की आवश्यकता थी उन्हें उच्चीकृत केन्द्र संदर्भित किया गया। खून की कमी के 209, श्वांस रोग के 200, डायबिटीज के 183. उदर रोग के पीड़ित 256, चर्म रोग के 94 एवं टी0वी0 के 93, मरीजों का उपचार किया गया। कोविड-19 के दृष्टिगत मुख्यमंत्री आरोग्य मेलों में सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क व सैनेटाइजेशन का विशेष ख्याल रखा गया। मेलों में बनी कोविड-19 हेल्प डेस्क के माध्यम से लोगों कोविड-19 के बारे में जागरूक किया गया एवं बचाव के उपाए बताए गए।
उन्होंने बताया कि 335 गर्भवती माताओं की जांच की गई। स्वास्थ्य शिविरों में आयुष्मान भारत योजना के 309 लाभार्थियों के ई-कार्ड बनाए गए तथा जिन मरीजों में खून की कमी पायी गयी उन्हें आयरन फॉलिक एसिड की टैबलेट वितरित की गयीं। मेलों में बुखार से बचाव के उपायों के बारे में भी मरीजों को विस्तार से बताया गया।