रामपुर में बरेली विजिलेंस टीम का छापा, 30 हजार की रिश्वत लेते जिला अभिहित अधिकारी गिरफ्तार
Bareilly Vigilance Team Raids in Rampur बरेली से आई एन्टी करप्शन टीम ने बुधवार को जिले में छापा मारा। टीम ने कलक्ट्रेट परिसर से जिला अभिहीत अधिकारी कुलदीप सिंह को गिरफ्तार किया है। टीम उन्हें अपने साथ ले गई है।
रामपुर, जेएनएन। Bareilly Vigilance Team Raids in Rampur । खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन कार्यालय के अभिहित अधिकारी कुलदीप सिंह को बरेली से आई विजिलेंस टीम ने 30 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया। टीम उन्हें पकड़कर बरेली ले गई। वहां उनके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम में कार्रवाई की गई है।
विजिलेंस टीम ने यह कार्रवाई अजीमनगर थाना क्षेत्र के ग्राम बढ़पुरा शुमाली निवासी भगवत पुत्र सोमपाल सिंह की शिकायत पर की है। वह मीट व्यापारी हैं। उनका मीट ट्रांसपोर्ट का लाइसेंस था, जो निलंबित कर दिया गया था। लाइसेंस बहाली के लिए उन्होंने कलक्ट्रेट स्थित खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन कार्यालय में आवेदन किया। आरोप है कि अभिहित अधिकारी द्वारा लाइसेंस बहाली के नाम पर उनसे 30 हजार रुपये की रिश्वत मांगी गई।
मीट व्यापारी ने इसकी शिकायत एसपी विजिलेंस बरेली से कर दी। एसपी विजिलेंस के आदेश पर एक टीम बुधवार सुबह रामपुर पहुंच गई। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ से मिलकर पूरी जानकारी दी। उनकी अनुमति मिलने के बाद टीम ने शिकायतकर्ता को रुपये दिए और अधिकारी को कलक्ट्रेट के बाहर आवास विकास गंगापुर में सेठी वकील के आवास के पास बुला लिया। वहां शिकायत कर्ता से रुपये लेते हुए अधिकारी को रंगे हाथों पकड़ लिया। यहां से टीम उन्हें लेकर बरेली चली गई। उनकी गिरफ्तारी की जानकारी से कार्यालय के अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों में खलबली मची है
चार माह पहले ही जिले में आए थे अभिहित अधिकारी: मीट व्यापारी से लाइसेंस बहाली के आरोप में विजिलेंस बरेली द्वारा गिरफ्तार अभिहित अधिकारी कुलदीप सिंह चार माह पहले ही जिले में आए थे। उन्होंने सात दिसंबर 2021 को कार्यभार संभाला था। उनकी गिरफ्तारी को लेकर दिन भर चर्चा रही। उनका कार्यालय कलक्ट्रेट में जिलाधिकारी कार्यालय के पास ही है। जिलाधिकारी ने कहा कि उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई के लिए भी लिखेंगे। भ्रष्टाचार में लिप्त कर्मचारियों व अधिकारियों को बख्शा नहीं जाएगा।