रामपुर । रामपुर शहर स्थित शिशु सदन में जिलाधिकारी
रविन्द्र कुमार माँदड़ के औचक निरीक्षण के दौरान 12 कर्मचारी गैरहाजिर मिले। सभी गैरहाजिर कर्मचारियों का वेतन बाधित करने के जिलाधिकारी ने निर्देश दिए।
शिशु सदन में तब हड़कंप मच गया जब वहां जिलाधिकारी औचक रूप से पहुंचे और भारी अव्यवस्थाएं मिली। जिलाधिकारी ने पूरे शिशु सदन में बच्चों की देखभाल के दृष्टिगत की जाने वाली कार्यवाही, सुरक्षा हेतु जरूरी प्रबंध और कर्मचारियों की नियमित उपस्थिति सहित विभिन्न बिंदुओं पर व्यापक निरीक्षण किया। कमियां पाए जाने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जताते हुए शिशु सदन में व्यवस्थाओं की मॉनिटरिंग में उदासीनता बरतने पर जिला प्रोबेशन अधिकारी श्री लवकुश भार्गव को चेतावनी नोटिस जारी करने के निर्देश दिए साथ ही अधीक्षक के रूप में कार्यभार देख रहे कर्मचारी के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही प्रारंभ करने हेतु विभाग को पत्र प्रेषित करने के लिए भी निर्देशित किया।
जिलाधिकारी ने किचन में जाकर साफ सफाई और मेन्यू के अनुसार तैयार किए जा रहे भोजन की गुणवत्ता का जायजा लिया। परिसर में स्थित शौचालय में गंदगी मिलने पर भी जिलाधिकारी ने नाराजगी जताते हुए अधीक्षक की फटकार लगाई।बच्चों की देखभाल में लापरवाही सामने आने पर उन्होंने कर्मचारियों को फटकार लगाते हुए कहा कि वे बच्चों की देखभाल के लिए अपनी जिम्मेदारी को समझें।