रामपुर में जनता ने दोहराया इतिहास
रामपुर । ज़िले की कुल 5 विधानसभा सीटों में से 3 पर समाजवादी पार्टी और दो पर भाजपा को क़ाबिज़ कराने का जनता ने दोहराया जनादेश
विधानसभा 34 स्वार
अब्दुल्ला आजम -समाजवादी पार्टी-
प्राप्त मत-126162
(61103 मतो से विजयी)
हैदर अली उर्फ हमजा मियाॅ-अपना दल एस -प्राप्त-65059
2-विधानसभा 35 चमरौआ,,
नसीर अहमद ख़ान-समाजवादी पार्टी-
प्राप्त मत 100968
(34304 मतो से विजयी)
मोहन लोधी-भाजपा-
प्राप्त मत-66664
3-विधानसभा 36 बिलासपुर,,
बल्देव सिंह औलख-भाजपा-
प्राप्त मत-101998
(307 मतो से विजयी)
अमरजीत सिंह-सपा-101691,
4-विधानसभा 37 नगर रामपुर,
आजम खान-सपा-
प्राप्त मत-130649
(55108 मतो से विजयी)
आकाश सक्सैना-भाजपा-
प्राप्त मत-75541
5-विधानसभा 38 मिलक,
राजबाला-भाजपा-
प्राप्त मत 97999
(5812 मतो से विजयी)
विजय सिंह-सपा-92187
इससे पहले भी वर्ष 2017 में समाजवादी पार्टी ने तीन और भाजपा ने 2 सीटें जीती थीं।