रामपुर ।जिलाधिकारी श्री रविन्द्र कुमार माँदड़ ने कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक करके 08 नवम्बर को माननीय मुख्यमंत्री जी के प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारियों के सम्बन्ध में व्यापक दिशा निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने माननीय मुख्यमंत्री जी के पुलिस लाइन परिसर में हेलीपैड पर आगमन के बाद गाँधी स्टेडियम आगमन एवं कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था के साथ साथ जनसुविधा से जुड़े मामलों के सम्बन्ध में अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपते हुए जरूरी निर्देश दिए। कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न विभागों के माध्यम से संचालित सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं पर आधारित स्टॉल भी लगेंगे। आवास और ऋण सहित विभिन्न योजनाओं में स्वीकृति पत्र, चेक एवं चाभी वितरण भी माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा किया जाना प्रस्तावित है।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सुश्री गजल भरद्वाज, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट श्री मनीष मीणा, अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री लालता प्रसाद शाक्य, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व डॉ वैभव शर्मा सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।