रामपुर । जिलाधिकारी श्री रविन्द्र कुमार माँदड़ ने नवीन मंडी परिसर रामपुर में संचालित धान क्रय केंद्रों का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने मौके पर मौजूद किसानों से धान विक्रय करने के दौरान किसी भी प्रकार की असुविधा के बारे में भी बातचीत की।
किसानों द्वारा लाए गए अभिलेखों का मिलान भी कराया गया तथा उन्होंने नियमानुसार शासन द्वारा निर्धारित व्यवस्था के अंतर्गत खरीद प्रक्रिया को प्रभावी बनाए रखने के संबंध में क्रय केंद्र प्रभारियों को निर्देशित किया।
उन्होंने धान की सफाई करने के लिए प्रयुक्त छन्ने की गुणवत्ता के साथ साथ नमी मापक यंत्र के बारे में भी जाना।