रामपुर । जिलाधिकारी श्री रविन्द्र कुमार माँदड़ ने अजीतपुर एवं नवीन मंडी परिषद रामपुर क्षेत्र में संचालित हो रही खाद बीज उर्वरक की दुकानों का औचक निरीक्षण किया। अजीतपुर स्थित सहकारी समिति के तहत संचालित केंद्र पर पहुंचकर जिलाधिकारी ने व्यवस्थाओं के बारे में व्यापक पूंछताछ की तथा भीड़ को नियंत्रित करने के लिए बेहतर प्रबंधन अपनाने के लिए निर्देशित किया।
मंडी परिसर रामपुर के आसपास स्थित दुकानों के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी एस खान फर्टिलाइजर एवं आरके पेस्टिसाइड नाम से संचालित दुकानों पर पहुंचे, जहां उन्होंने खाद बीज उर्वरक के बारे में जानकारी प्राप्त की तथा गोदामों में भी पहुंचकर रिकॉर्ड का सत्यापन किया।
जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में खाद उर्वरक की उपलब्धता और नियमानुसार वितरण व्यवस्था को बेहतर बनाए रखने के दृष्टिगत सभी उपजिलाधिकारी एवं तहसीलदारों के साथ-साथ अन्य मजिस्ट्रेटों को भी निरीक्षण के लिए निर्देशित किया गया है जो स्थानीय स्तर पर संचालित दुकानों का भ्रमण कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि प्रशासनिक स्तर से किसानों की सुविधा के दृष्टिगत खाद उर्वरक की कालाबाजारी रोकने के साथ-साथ मिलावटी खाद की बिक्री और ओवररेटिंग के विरुद्ध सख्त कार्रवाई के लिए दुकानों पर औचक निरीक्षण की कार्रवाई कराई जा रही है।