*सोहरामऊ पुलिस ने 562 कैन बियर व 48 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ 2 को किया गिरफ्तार*
*उन्नाव ब्यूरो* पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ शंकर मीना के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आबाकरी विभाग व थाना सोहरामऊ पुलिस टीम द्वारा दो अभियुक्तों को 562 कैन बियर व 48 बोतल विदेशी मदिरा बरामद कर गिरफ्तार किया गया।
आबकारी टीम व थाना सोहरामऊ पुलिस द्वारा सिम्पल भाटिया पुत्र हरिशचन्द्र भाटिया निवासी ग्राम T- 4 शनि कृपा अपार्टमेंट किदवई नगर कानपुर व अमरेश कुमार पुत्र राम तीर्थ निवासी ग्राम सरैया सलारपुर पोस्ट चिलौली तहसील तिलोई जिला अमेठी रायबरेली को इनारा फार्म से उनके कब्जे से 562 कैन बियर बियर (कुल 245.3 ली. व 48 विदेशी मदिरा ( 36 लीटर) बरामद कर गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर मुकदमा अपराध संख्या 171 /2024 धारा 60 EX ACT पंजीकृत किया गया।