*दैवीय आपदा के अंतर्गत 08 जनहानियों के प्रत्येक प्रभावित परिवार को राहत के तौर पर मिले 04 लाख।*
*जनहानि और क्षतिग्रस्त मकानों से प्रभावित लोगों को अब तक 37.91 लाख रुपये की आर्थिक सहायता।*
*तहसील प्रशासन को अतिवृष्टि के दौरान सतर्कता बरतने के निर्देश।*
दैवीय आपदा के दौरान जनहानि तथा पक्का/कच्चे मकान के पूर्ण अथवा आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त होने एवं अन्य दैवीय आपदाओं में पीड़ित परिवार को तत्काल प्रभाव से राहत पहुॅंचाने के सम्बन्ध में मुख्यमंत्री जी द्वारा स्पष्ट रूप से दिशा-निर्देश दिये गये हैं।
माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुरूप जिलाधिकारी श्री जोगिंदर सिंह के नेतृत्व में जिला प्रशासन द्वारा विगत दिनों दैवीय आपदा के अन्तर्गत विभिन्न कारणों से हुई जनहानि में तत्काल प्रभाव से सत्यापन की कार्यवाही पूर्ण कराई गई।
सत्यापन प्रक्रिया के उपरांत 08 जनहानि से प्रभावित परिवारों को राज्य आपदा मोचक निधि के अन्तर्गत 04 लाख प्रति जनहानि के अनुसार कुल 32 लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जा चुकी है।
जनहानि के अंतर्गत 06 जुलाई को रामपुर शहर में मिस्टनगंज की रहने वाली 62 वर्ष की श्रीमती सीमा रस्तोगी के ऊपर दीवार गिरने के कारण मृत्यु हो गई थी। उनके पुत्र श्री कमल रस्तोगी को विधायक शहर श्री आकाश सक्सेना के माध्यम से 04 लाख की आर्थिक सहायता प्रदान की गई।
08 जुलाई को तहसील स्वार के हरनगला की 08 वर्ष की कु0 रेखा की डूबने से हुई मृत्यु उपरान्त उनकी माता श्रीमती धनवती को 04 लाख रुपए और 09 जुलाई को तहसील स्वार के ग्राम नानकार रानी निवासी 18 वर्षीय अस्सान उर्फ हस्सान की नदी में डूबने से हुई मृत्यु उपरान्त उनकी माता श्रीमती रिहाना बेगम को 04 लाख की आर्थिक सहायता जिला पंचायत अध्यक्ष श्री ख्यालीराम लोधी के माध्यम से दी गई।
17 जुलाई को तहसील बिलासपुर में मोहल्ला बाजार कलां निवासी 30 वर्षीय श्री प्रदीप कुमार की नदी में डूबने से हुई मृत्यु के उपरान्त उनकी पत्नी श्रीमती अनीता को 04 लाख की आर्थिक सहायता और 16 जुलाई को तहसील बिलासपुर के ग्राम पजईया निवासी 11 वर्ष के श्री राज की नदी डूबने से हुई मृत्यु उपरान्त उनके पिता श्री हरि सिंह को 04 लाख की आर्थिक सहायता राज्यमंत्री श्री बलदेव सिंह औलख के माध्यम से प्रदान की गई।
22 जुलाई को तहसील सदर के ग्राम बहपुरी निवासी 10 वर्ष के मो0 अयान की नदी में डूबने से हुई मृत्यु उपरान्त उनकी माता श्रीमती शबाना को 04 लाख की आर्थिक सहायता विधायक श्री आकाश सक्सेना के माध्यम से प्रदान की गई।
22 जुलाई को तहसील मिलक के ग्राम जालिफ नगला निवासी 18 वर्ष के श्री अयान की नदी में डूबने से हुई मृत्यु के उपरान्त उनकी माता श्रीमती असुनिषा को 04 लाख की आर्थिक सहायता और 22 जुलाई को तहसील मिलक के ग्राम जालिफ नगला निवासी 19 वर्षीय श्री राजा की नदी में डूबने से हुई मृत्यु के उपरान्त उनकी माता श्रीमती रूकसाना को भी 04 लाख की आर्थिक सहायता जिला अध्यक्ष श्री हंसराज पप्पू के माध्यम से प्रदान की जा चुकी है।
इसके अतिरिक्त बीते दिनों हुई भारी वर्षा के कारण जिन व्यक्तियों के पक्के एवं कच्चे मकान आंशिक अथवा पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो गए थे, उनका भी सर्वे कराकर सहायता धनराशि दी जा चुकी है।
तहसील सदर के ग्राम जौलपुर निवासी श्री कैलाश और तहसील मिलक के ग्राम देवरी बुजुर्ग निवासी श्री कल्यान राम का अतिवृष्टि के कारण मकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था। इनमें से प्रत्येक को 1,20,000 रुपए की आर्थिक सहायता दैवीय आपदा के अन्तर्गत प्रदान की गयी है।
इसी प्रकार तहसील सदर में 01 और तहसील बिलासपुर में 05 सहित कुल 06 आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त पक्के मकानों के स्वामियों को 6500 रुपए प्रति मकान की दर से 39000 रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की गयी है।
तहसील सदर में 28, स्वार में 19, टांडा में 03, मिलक में 10, बिलासपुर में 07 तथा शाहबाद में 11 सहित कुल 78 कच्चे मकानों के बारे में अतिवृष्टि के कारण आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त होने की पुष्टि हुई थी। इन भवन स्वामियों को 04 हजार रूपए प्रति मकान की दर से 3.12 लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की गयी है।
इस प्रकार अब तक तहसील सदर में कुल 10,38,500 रुपए, तहसील स्वार में 8,76,000 रुपए, तहसील टांडा में 12,000 रुपए, तहसील मिलक में 9,60,000 रुपए, तहसील बिलासपुर में 8,60,500 रुपए तथा तहसील शाहबाद में 44,000 रुपए सहित जनपद में दैवीय आपदा के अन्तर्गत कुल 37,91,000 रुपए की आर्थिक सहायता जनहानि और कच्चे/पक्के मकानों के पीड़ित परिवारों को प्रदान की चुकी है।
जिलाधिकारी ने सभी तहसीलों को अतिवृष्टि या बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में पूरी तरह से सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं।