उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री श्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने आज धर्मनगरी चित्रकूट आगमन पर भारत गणराज्य के माननीय उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ जी का चित्रकूट एयरपोर्ट पर उत्तर प्रदेश सरकार एवं 25 करोड़ प्रदेशवासियों की तरफ से हार्दिक स्वागत एवं अभिनन्दन किया। मंत्री नन्दी माननीय उपराष्ट्रपति महोदय की गरिमामयी उपस्थिति में जगत्गुरू रामभद्राचार्य दिव्यांग राज्य विश्व विद्यालय में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी में सम्मिलित हुए। इस दौरान मंत्री नन्दी ने उपराष्ट्रपति महोदय का स्नेहिल आशीर्वाद एवं बहुमूल्य मार्गदर्शन प्राप्त किया।