प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण।
पात्रता और अपात्रता के मानकों की ग्राम पंचायत में सार्वजनिक स्थान पर वॉलराइटिंग कराई जाएगी।
प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ देने के लिए नए मानक तय किए गए हैं। इसके लिए ब्लॉक की सभी 63 ग्राम पंचायतों में सर्वेक्षण कराया जाएगा। इसकी तैयारी की जा रही है। उपरोक्त बातें विधायक प्रदीप शुक्ला ने कही।
वह सोमवार को पिपरौली ब्लॉक सभागार में ग्राम प्रधान, बीडीसी,सचिव और ब्लॉक से संबंधित अन्य कर्मचारियों को प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के चयन के लिए सर्वे के बारे में विस्तार से बता रहे थे।
बीडीओ राकेश कुमार शुक्ला ने बताया कि
सर्वे का काम सचिव, सहायक विकास अधिकारी (एडीओ) एजी, एडीओ सहकारिता, एडीओ आईएसबी, एडीओ पंचायत, बोरिंग टेक्नीशियन, लघु सिंचाई व ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के जेई, कृषि रक्षा पर्यवेक्षक, प्राविधिक सहायक कृषि की ओर से किया जाएगा।ब्लॉक प्रमुख दिलीप कुमार यादव ने बराता कि
मानकों की जानकारी के लिए होगी वॉलराइटिंग
पात्रता और अपात्रता के मानकों की ग्राम पंचायत में सार्वजनिक स्थान पर वॉलराइटिंग कराई जाएगी, जिससे सभी को इसकी जानकारी हो सके। सर्वे का काम पूरा होने तक इस मध्य आयोजित सभी तहसील, थाना दिवसों में आवास योजना के नए मानकों व चयन प्रक्रिया की जानकारी दी जायेगी।
योजना के प्रचार-प्रसार व लाभार्थियों की जागरूकता के लिए ब्लॉक में बनवाए गए मॉडल आवास को चिह्नित लाभार्थियों का दिखाया जाएगा,उसी के आधार पर आवास का निर्माण होना है।
इन्हें मिलेगा घर
गांवों में रहने वाले बेघर, एक और दो कमरे की कच्ची छतों और कच्ची दीवारों के मकानों में रहने वाले परिवार ही आवास प्राप्त करने के लिए पात्र होंगे।
आवास योजना में सर्वेक्षण से लेकर पात्र लाभार्थी को लाभ मिलने तक पूरी प्रक्रिया निशुल्क है। किसी भी व्यक्ति द्वारा आवास दिलाने के नाम पर पैसे मांगे जाने या किसी तरह की अन्य अफवाह फैलाने का कार्य किया जा रहा है, तो इसकी सूचना तत्काल ग्राम पंचायत के सचिव, बीडीओ या डीआरडीए दफ्तर में दी जा सकती है। उसे चिन्हित करते हुए दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।
अरविंद सिंह, एडीओ पंचायत
यह रहे मौजूद
मनीष पाण्डेय,काली प्रसाद सिंह,अमरनाथ यादव, यादव,रविकांत उर्फ लालू,भगवान सिंह,अनिल यादव,श्रीराम उर्फ मोनू शर्मा,अजय जैसवाल,सुनील शुक्ला,नीरज यादव,अरविंद,गोविंद कुमार मोनू कन्नौजिया, मनेही कन्नौजिया,अब्दुल खालिक,भोलेंद्र,सहित ग्राम प्रधान बीडीसी और अन्य लोग मौजूद रहे।