।। श्री गणेशाय नमः ।।
Q श्री रामलीला कमेटी
सोमवार की बाजार, बिलासपुर, जिला-रामपुर (उ०प्र०) के
५२ वाँ वार्षिकोत्सव का
शुभारम्भ समारोह
दिनांक 29 सितम्बर 2024 (रविवार) रात्रि 8:30 बजे
:: मुख्य अतिथि ::
स० बल्देव सिंह औलख जी राज्य मंत्री, उत्तर प्रदेश सरकार
:: विशिष्ट अतिथि ::
श्री चित्रक मित्तल अध्यक्ष, नगर पालिका परिषद्, बिलासपुर
श्री घनश्याम सिंह लोधी पूर्व लोकसभा सांसद, रामपुर
के कर कमलों द्वारा दीप प्रज्जवलित कर सम्पन्न होगा । आप सभी धर्मप्रेमी इस शुभारंभ समारोह में सादर आमंत्रित हैं। कृपया समय पर उपस्थित होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ायें।
आपके आगमन की प्रतीक्षा में:-
श्री रामलीला कमेटी रजि०
सोमवार का बाजार, बिलासपुर जिला रामपुर (उ०प्र०)