उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री श्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी जी आज गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण (गीडा), गोरखपुर में उत्तर प्रदेश के माननीय यशस्वी एवं कर्मयोगी मुख्यमंत्री परम आदरणीय श्री योगी आदित्यनाथ जी की गरिमामामयी उपस्थिति में वरुण ब्यूरेजेज के शीतल पेय बॉटलिंग एवं डेयरी उत्पाद संयंत्र के लोकार्पण समारोह में सम्मिलित हुए। जिसके उद्घाटन के साथ ही गोरखपुर के विकास की यात्रा में एक और महत्वपूर्ण माइल स्टोन जुड़ गया है।
मंत्री नन्दी जी ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री परम आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन एवं माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में पिछले 7 वर्षों के दौरान न केवल प्रदेश बदला है बल्कि परिवेश भी बदला है। आज उत्तर प्रदेश देश-दुनिया में नई पहचान के साथ खड़ा है। एक सशक्त, समृद्ध और गतिशील उत्तर प्रदेश।

