*क्षमता से अधिक सवारी बिठाने तथा ओवरलोड में संचालित कुल 8 वाहन सीज।*
जनपद में यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित कराने के लिए जिलाधिकारी श्री जोगिंदर सिंह के निर्देश पर लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
चेकिंग के दौरान यात्रीकर अधिकारी होरी लाल वर्मा ने बताया कि अनधिकृत रूप से संचालित यात्री वाहनों के विरुद्ध प्रवर्तन की कार्यवाही की गई। प्रवर्तन के दौरान फिटनेस, बीमा, परमिट आदि समाप्त पाए जाने तथा क्षमता से अधिक सवारी बैठाए जाने पर 05 वाहनों तथा 03 वाहनों को ओवरलोड में संचालित पाए जाने पर अर्थात कुल 08 वाहनों को बंद किया गया।
इसके अतिरिक्त आरटीओ, प्रवर्तन, मुरादाबाद के पर्यवेक्षण में दलपतपुर, टोल प्लाजा, मुरादाबाद पर मण्डल के समस्त प्रवर्तन अधिकारीगणों के साथ ज्वाइंट चेकिंग की गई। चेकिंग के दौरान अनफिट पाई गई 01 टैक्सी और 01 बस को मुरादाबाद रोडवेज के कार्यशाला में बंद किया गया।