कांवड़ यात्रा व मोहर्रम को लेकर पीस कमेटी की बैठक आयोजित
(मोहनलालगंज कोतवाली में कांवड़ यात्रा व मोहर्रम को लेकर एसीपी की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक हुयी आयोजित)मोहनलालगंज , लखनऊ ।मोहनलालगंज कोतवाली में रविवार को शांति समिति की बैठक एसीपी राधा रमण सिंह की अध्यक्षता में हुई। इसमें कांवड़ यात्रा और मुहर्रम को आपसी सौहार्द के साथ मनाने की अपील की गयी।एसीपी राधा रमण सिंह ने निर्देश दिया कि कोई नई परंपराएं न शुरू की जाए। पुरानी जगह पर जहां-जहां ताजिया रखे जाते हैं, वहीं पर रखे जाए। जिस रास्ते से जुलूस निकलता रहा है उसी रास्ते से जुलूस निकाला जाए। उन्होंने क्षेत्रीय लोगो से इस पर्व को सहयोग करने की अपील की।एसीपी ने बैठक में मौजूद ताजियादारो व मुस्लिम समुदाय के लोगो से थाना क्षेत्र में कर्बला के स्थानो की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा कि ताजिया का जो रूट पहले से रहा हो वही होना चाहिए। उन्होंने कहा कस्बे में होने वाले ताजिया के दौरान सड़क पर पूर्णतः जाम की स्थित उत्पन्न ना हो इसका भी ध्यान रखें। उन्होंने कहा धार्मिक सद्भावना बनी रहनी चाहिए। यदि कहीं रूट या अन्य कोई समस्या आती है तो तत्काल प्रभारी निरीक्षक को इसकी जानकारी दें।अतिरिक्त निरीक्षक रामबाबू सिंह ने बैठक में मौजूद लोगो से ताजिया और कांवड़ यात्रा को शांतिपूर्ण रूप से मनाए जाने की अपील की। उन्होंने कहा कि संवदेनशील स्थलों पर विशेष सर्तकता व निगरानी रखी जायेगी। साम्प्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने वाले तथा असामाजिक तत्वों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने कांवड़ यात्रा को लेकर भी आवश्यक दिशा निर्देश दिये।उन्होंने कहा कोई भी नयी परंपरा शुरू नहीं की जानी चाहिए।बैठक में अतिरिक्त निरीक्षक अक्षय कुमार सिंह समेत सभी उपनिरीक्षक,ताजियादार व दोनो समुदाय के सभ्रान्त लोग मौजूद रहें।
एसीपी ने साइबर अपराधो से बचाव की दी जानकारी…
एसीपी ने बैठक में मौजूद लोगो से कहा कि इंटरनेट मीडिया के इस्तेमाल के साथ साइबर खतरों की जानकारी भी बहुत जरूरी है। अनजान नंबर या अनजान एप से वीडियो काल रिसीव न करें। किसी भी व्यक्ति के कहने पर मोबाइल में रिमोट एक्सेस ऐप या अन्य कोई एप डाउनलोड न करें। केवाईसी अपडेट के नाम पर किसी को भी लिक अथवा ओटीपी शेयर न करें। उन्होंने कहा कि जागरूकता ही साइबर ठगी से बचने का सबसे बड़ा उपाय है।किसी भी भड़काऊ मैसेज को कतई किसी ग्रुप में फारवर्ड ना करे।सोशल मीडिया का इस्तेमाल भी सोच समझ कर करें।