आज कार्यालय ताशका नैनीताल रोड पर मीटिंग का आयोजन किया गया भारतीय किसान यूनियन तोमर का बढ़ता परिवार जिसमें कुछ पदाधिकारी की नियुक्ति की गई मोहम्मद जुनैद को मंडल मीडिया प्रभारी मोहम्मद आरिफ का जिला मीडिया प्रभारी अजीम खान जमाल , आदि लोगों की नियुक्ति कराई वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष सनजोर अली पाशा ने सभी पदाधिकारी मिलकर जो किसानों की समस्याएं हैं उन पर आवाज उठाकर सरकार को अवगत कराने का काम करेंगे जिलेभर में किसानों का उत्पीड़न किया जा रहा है जिसे किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा सभी किसान खाद की पीड़ा में परेशान है सरकारी अस्पतालों में हो रहा है उत्पीड़न बिजली विभाग में उत्पीड़न रामपुर अस्पताल अपनी मनमानी पर उतारो है प्राइवेट हॉस्पिटल मेडिकल स्टोर उत्पीड़न कर रहे हैं मेडिकल पर दवा काम नशे की गोलियां व शीशियां ज्यादा बिक रही है जिला रामपुर की सभी तहसीलों में लेखपाल द्वारा अधिकारियों द्वारा उत्पीड़न किया जा रहा है शिकायत करने पर कोई संज्ञान नहीं लिया जाता है वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष सनजोर अली पाशा ने कहा हम किसानों का उत्पीड़न नहीं होने देंगे हम इन विभागों में लंबी लड़ाई लड़ने को तैयार है उपस्थित रहे लोग नासिर मियां जगदीश सागर मोहम्मद फैजान शाबाश मियां सुहेल पाशा रेहान मियां सभी लोग उपस्थित रहे जय जवान जय किसान राष्ट्रीय अध्यक्ष संजीत तोमर जिंदाबाद