मिशन शक्ति अभियान 5.0 के अंतर्गत बाल और किशोर श्रम मुक्त अभियान और प्रवासी इकाइयों के तहत *ऑपरेशन मुक्ति* के संबंध में जिला अधिकारी श्री जोगिंदर सिंह के आदेशानुसार एवं जिला प्रोबेशन अधिकारी श्री चंद्र भूषण के कुशल निर्देशन एवं मार्गदर्शन में महिला कल्याण विभाग द्वारा थाना सिविल लाइंस क्षेत्र में संचालित दुकानों, होटलों , रोडवेज बस स्टैंड व रेलवे स्टेशन पर अभियान के दौरान बाल श्रम रोकथाम हेतु रेस्क्यू अभियान चलाया गया। इसके साथ ही शासन द्वारा चलाई जा रही नीतियों/योजनाओं के बारे में भी जागरूक किया गया ।
अभियान के अंतर्गत दुकानदारों, होटल आदि को बाल श्रम के बारे में जागरूक किया गया तथा बताया गया कि बाल श्रम कराया जाना एक जुर्म है।
अभियान में श्रम विभाग के बाल संरक्षण अधिकारी श्री राजवीर सिंह, चाइल्ड हेल्पलाइन कॉर्डिनेटर श्री अजय मौर्य निज़ामुद्दीन, चाइल्ड हेल्पलाइन सुपरवाइजर महक आज़मी, कविता सिंह वन स्टॉप सेंटर से केस वर्कर नाहिद अंजुम , स्वाति चौधरी उपस्थित रही।