*सांप काटने की स्थिति में क्या करें और क्या न करें, गाइडलाइन जारी।*
*सर्प दंश से पीड़ित व्यक्ति को तत्काल नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर ले जाएं, झाड़-फूक न करायें।*
यदि सांप किसी को काट ले तो डरना स्वाभाविक है, लेकिन ऐसे समय में घबराएं नहीं और न ही जल्दबाजी में कोई ऐसा कदम उठाएं, जिससे जान को खतरा हो। ऐसी स्थिति में हमें क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए, इस बात की सही जानकारी कर लेना अति आवश्यक है।
बारिश के दौरान सर्प दंश के घटनाओं के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री हेम सिंह ने बताया विस्तृत गाइडलाइन जारी की है।
उन्होंने बताया कि सांप काटने की स्थिति में सबसे पहले रोगी को आश्वस्त करें, क्योंकि लगभग 70 से 80 प्रतिशत सांप के कटाने के मामले गैर विषैले होते हैं। घायल व्यक्ति को सांत्वना दें क्योंकि घबराहट से हृदय गति तेज हो जायेगी और जहर सारे शरीर में जल्द फैल जायेगा। सांप के रंग व आकार को देखने और याद रखने की कोशिश करें। शरीर के प्रभावित हिस्से से अंगूठियों, घडी, आभूषण, जूते व तंग कपड़े हटा दें, ताकि प्रभावित हिस्से से रक्त की आपूर्ति न रुके। सर्पदंश से प्रभावित अंग को स्थिर कर दें, उसे हिलाने-डुलाने से बचे। पीड़ित को जितनी जल्दी हो सके नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र ले जाएं। पीड़ित व्यक्ति का सिर ऊँचा करके लिटाएं या बैठाएं। घाँव को तुरन्त साबुन या गर्म पानी से साफ करें। सांप काटने का समय नोट करें ताकि जरूरत पड़ने पर आपातकालीन कक्ष स्वास्थ्य सेवा प्रदाता को इसकी सूचना दी जा सके। पीड़ित व्यक्ति को शांत और स्थिर रहने के लिए कहें। काटे हुए अंग को हृदय के लेवल से नीचे रखे।
उन्होंने बताया कि सांप के काटने पर झाड़-फूंक न कराएं। सर्पदंश वाले अंग को न मोंडे। ऊंची जमीन पर जाने के लिए पानी में तैरते समय सांपों से सावधान रहें। सांप को अपने आस-पास देखने पर धीरे-धीरे उससे पीछे हटें। सांप को पकड़ने या मारने की कोशिश न करें। मलवे या अन्य वस्तुओं के नीचे सांप हो सकते हैं इसलिए सतर्क रहे। घाव को काटने का प्रयास न करें। सांप के काटने पर बर्फ न लगाएं क्योंकि बर्फ रक्त संचार को अवरूद्ध कर सकती है। जहर चूसने के लिए अपने मुँह का प्रयोग न करें। शराब, कैफीन आदि न पियें या कोई दवा न लें। सर्पदंश किट का प्रयोग न करें। व्यावसायिक किटों में अक्सर चीरा लगाने के लिए एक ब्लेड होता है जो शरीर की आंतरिक संरचनाओं को नुकसान पहुंचा सकता है। किट में कभी-कभी सक्शन उपकरण भी शामिल होते हैं, जो जहर निकालने में अप्रभावी होते हैं। जब तक आप मोटे चमड़े के जूते न पहने लंबी घास से दूर रहें और जितना संभव हो लंबी पैदल यात्रा के रास्तों पर रहें।