रामपुर । पुलिस अधीक्षक रामपुर श्री अंकित मित्तल द्वारा अपराध व अपराधियो एवं वांछित अपराधी व वारंटी के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक रामपुर वं क्षेत्राधिकारी कैमरी रामपुर के निर्देशन में थाना शहजादनगर पुलिस द्वारा अभियान के अन्तर्गत थाना हाजा पर पंजीकृत मु0अ0सं0 291/21 धारा 407/419/420/467/468/471/120बी भादवि0 बनाम हनीफ आदि 5 नफर के विरूद्ध कार्यवाही करते हुये वांछित अभि0 हनीफ उर्फ जानी पुत्र छन्नू मिस्त्री नि0 बिजारखाता थाना स्वार, रामपुर को गिर0 किया गया।
अभि0गण के घटना करने का तरीका-
अभि0गण ट्रांसपोर्टर/मालिक के पास जाकर अपनी गाडी की फर्जी आरसी व ड्राईवर का फर्जी डी0एल0 दिखाकर माल लोड करवाते थे। फिर रास्ते से ही माल सहित गाडी को गायब कर देते थे। अभि0गण व उनके साथियो के विरूद्ध देश के कई राज्यो में अभियोग पंजीकृत है। दिनंाक 15.11.21 को अभि0गण द्वारा वादी मोहित भाटिया की ट्रांसपोर्ट से 01 ट्रक में कानपुर जाने के लिये बैट्ररी का चूरा लोड किया था। पाकबडा मुरादाबाद से माल को लोड कर कानपुर जाते समय शिवा ढाबा थाना क्षेत्र श0नगर में माल मालिक के मुंशी को उतारकर गाडी लेकर गायब हो गये थे। अभि0गण द्वारा ट्रांसपोर्टर के पास गाडी के फर्जी कागज व डी0एल0 जमा कराये थे। जिसके आधार पर दिनंाक 18.12.21 को मु0अ0सं0 291/21 धारा 407/419/420/467/468/471/120बी भादवि0 पंजीकृत कराया था। जिसमें अभि0 उपरोक्त हनीफ उर्फ जानी पुत्र छन्नू मिस्त्री नि0 बिजारखाता थाना स्वार को गिर0 किया गया है व अन्य अभि0 कय्यूम जनपद अमरोहा का रहने वाला है। मुकदमा उपरोक्त में वांछित अभि0 दानिश पुत्र शौकत, राहत पुत्र बेचा, हारून पुत्र जीमल अहमद नि0गण लालपुर कला थाना टाण्डा अभी फरार है। उपरोक्त तीनो अभि0गण के विरूद्ध थाना टाण्डा व जनपद के कई थानो में अभियोग पंजीकृत है। अन्य अभियुक्त गण की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।