रामपुर पुलिस की बडी कार्यवाही
137 NDPS एवं 1346 अन्य अभियोग से संबंधित माल का कराया गया विनष्टिकरण
रामपुर।जनपद में माल निस्तारण हेतु चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत रविवार को रिजर्व पुलिस लाईन में जनपद के समस्त थानों द्वारा विभिन्न अभियोगो से संबंधित केस प्रापर्टी /मालों के विनिष्टीकरण की कार्यवाही की गई।रामपुर पुलिस द्वारा उत्कृष्ट पैरवी करते हुए न्यायालय से आदेश प्राप्त कर एनडीपीएस एक्ट के 137 अभियोगों से सम्बन्धित 32 किलो 560 ग्राम चरस, 890 ग्राम गांजा,36 ग्राम स्मैक,8 कुन्टल 24 किलो 740 ग्राम डोडा,2840 नशीली गोली तथा 1 किलो 25 ग्राम पाउडर का विनष्टीकरण कराते हुए आग में जलाकर नष्ट किया गया। इसके अतिरिक्त 1346 अन्य अभियोग से सम्बन्धित माल का विनष्टिकरण कराते हुए जेसीबी से गड्ढा खुदवाकर माल को नष्ट किया गया।इस मौकें पर कार्यवाही पुलिस अधीक्षक विद्या सागर मिश्र,उपजिलाधिकारी सदर,अपर पुलिस अधीक्षक अतुल कुमार श्रीवास्तव, क्षेत्राधिकारी शाहबाद, क्षेत्राधिकारी रविन्द्र प्रताप सिंह बिलासपुर,वरिष्ठ अभियोजन अधिकारी,आबकारी निरीक्षक आदि मौजूद रहे।