*सम्पूर्ण समाधान दिवस” तृतीय शनिवार 20 जुलाई के स्थान पर 22 जुलाई दिन सोमवार को होगा आयोजित।*
शासन के निर्देश के क्रम में जिलाधिकारी श्री जोगिंदर सिंह ने बताया है कि पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, उ0प्र0 शासन द्वारा जारी आदेश के क्रम में वृक्षारोपण अभियान के अंतर्गत 20 जुलाई, 2024 (माह का तृतीय शनिवार) को एक ही दिवस में 36.50 करोड़ पौधारोपण किये जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, इस हेतु मा० जनप्रतिनिधियों के साथ ही प्रशासनिक अधिकारियों की भागीदारी भी सुनिश्चित की गयी है।
इस कार्यक्रम के दृष्टिगत माह जुलाई के तृतीय शनिवार को आयोजित होने वाला “सम्पूर्ण समाधान दिवस” निर्धारित रोस्टर के अनुसार अब 20 जुलाई, 2024 के स्थान पर 22 जुलाई, 2024 (सोमवार) को आयोजित किया जायेगा।