*जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जल जीवन मिशन की मासिक समीक्षा बैठक संपन्न*
जिलाधिकारी श्री जोगिंदर सिंह की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में जल जीवन मिशन (ग्रामीण) की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई।
जिसके अंतर्गत कार्यदायी संस्थाओं द्वारा कार्य कराये जा रहे टंकी निर्माण, पूर्ण रूप से निर्मित टंकियों के हस्तांतरण और यूजर चार्जेज की वसूली जैसे महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर विस्तार से चर्चा हुई।
जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था एनकेजी-प्राइमश(जेबी) द्वारा निर्माण कार्यों में लापरवाही बरतने और वेण्डरों का समय से भुगतान न करने पर नामित प्रतिनिधि को 07 दिवस के भीतर वेण्डरों का भुगतान और ओवरहैड टैंकों के निर्माण करने के निर्देश दिये। उन्होंने अधिशासी अभियन्ता को दिये कि 07 दिवस के भीतर अनुपालन न होने पर संबंधी संस्था के विरूद्व आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश करते हुए कहा कि सभी बीडीओ यह सुनिश्चित करें कि ग्राम पंचायतों में पुरानी या नवीन बनी पेयजल परियोजनाओं के कनेक्शन किये जा चुके है,वहां घर-घर में पानी पहुंच रहा है और जहां कोई समस्या आ रही है वहां पर जांच करके शीघ्र पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करायें।
उन्होंने निर्देश दिये कि सभी पानी की टंकियों को संचालित करने के लिए ट्रेंड ऑपरेटर की नियुक्ति की जाये और समय से उनके वेतन का भुगतान भी किया जाये।
जिलाधिकारी ने पेयजल परियोजना से संबंधित अभिलेख पूर्ण करने के साथ ही क्रियाशील परियोजनाओ वाले गांवो में यूजर चार्जेज वसूलने के भी निर्देश दिये।
बैठक में जिला विकास अधिकारी श्री दुष्यंत कुमार सिंह, अधिशासी अभियन्ता जल निगम, समस्त खण्ड विकास अधिकारियों सहित अन्य विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।