रामपुर । प्रधानाचार्य राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान श्री ए0के0 मधुर ने बताया कि जनपद के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में रिक्त रह गई सीटों पर चतुर्थ चरण के तिथि विस्तार से प्रवेश हेतु ऐसे आवेदक जिनका पूर्व में चयन हो चुका था, परन्तु वे प्रवेश नहीं ले सके थे तथा ऐसे पूर्व पंजीकृत तथा नवीन आनलाइन आवेदनकर्ता जिनका अभी तक चयन नहीं हो सका है वे प्रवेश हेतु अपनी रैंक बेवसाइट www.scvtup.in से निकलवाकर 17 नवम्बर 2021 की प्रातः 11ः00 बजे तक संस्थान में जमा कर सकते है। उसके उपरान्त काउन्सलिंग से चयनित अभ्यर्थियों को 18 नवम्बर 2021 तक सम्बन्धित संस्थान में प्रवेश लेना होगा।