रामपुर । अपर आयुक्त प्रशासन मुरादाबाद/रोल प्रेक्षक श्री बी0एन0 यादव की अध्यक्षता में 01 जनवरी 2022 के आधार पर फोटोयुक्त विधानसभा नामावलियों के विशेष पुनरीक्षण की तैयारियों के सम्बन्ध में 27 नवम्बर 2021 को पूर्वाहन 11ः00 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित की जायेगी।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी डा0 वैभव शर्मा ने बताया कि बैठक में समस्त मान्यता प्राप्त राजनैतिक दल, समस्त उपजिलाधिकारी/निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, समस्त तहसीलदार/सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं समस्त खण्ड विकास अधिकारी प्रतिभाग करेंगे।