रामपुर । जिलाधिकारी श्री रविन्द्र कुमार मादड़ और पुलिस अधीक्षक श्री अंकित मित्तल ने जिला कारागार का औचक निरीक्षण किया।
इस दौरान जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक द्वारा विभिन्न बैरिकों में पहुंचकर सघन जांच कराई गयी। औचक निरीक्षण में सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त मिली।
जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने जेल अधीक्षक को निर्देशित किया कि वे शासन द्वारा निर्धारित व्यवस्था के अनुसार जेल परिसर में सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त बनाए रखें।
इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक डॉ संसार सिंह सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।