रामपुर । जिलाधिकारी ने कहा कि असंगठित क्षेत्र के अंतर्गत कार्य करने वाले लोगों का इस पोर्टल पर पंजीकरण कराया जाए।
विभिन्न विभागों के अंतर्गत कार्यरत ऐसे लोग जो असंगठित श्रेणी के अंतर्गत आते हैं उन सभी का इस पोर्टल पर पंजीकरण कराने के लिए जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।
उन्होंने कहा कि इस पोर्टल पर पंजीकृत असंगठित क्षेत्र के लोगों के सरकार द्वारा उनकी सुरक्षा और सहायता के लिए योजनाएं संचालित हैं।
ऐसे लोगों को स्वास्थ्य सुरक्षा सहित विभिन्न क्षेत्रों में बीमा और अन्य प्रकार से आर्थिक लाभ प्रदान किए जाने की व्यवस्था है।
जनपद में विभिन्न विभागों को दिए गए लक्ष्य को उन्होंने नवंबर माह में पूरा करने के लिए निर्देशित किया।
उन्होंने सहायक श्रम आयुक्त सुश्री नम्रता को निर्देशित किया कि वे व्यापारिक एवं उद्योगों में लगे असंगठित क्षेत्र के मजदूरों को इस योजना से आच्छादित करने के लिए प्रभावी कदम उठाएं।