थाना शहजादनगर-20,000 रूपये का ईनामी अभियुक्त गिरफ्तार
रामपुर । पुलिस अधीक्षक जनपद रामपुर अंकित मित्तल द्वारा जनपद रामपुर में इनामिया अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान में श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक रामपुर डा0 संसार सिंह के निकट पर्यवेक्षण में तथा पुलिस क्षेत्राधिकारी कैमरी श्री अनुज चौधरी के नेतृत्व में थाना शहजादनगर, रामपुर पुलिस द्वारा आज दिनांक 17-11-2021 को 20 हजार रूपये का इनामी अभियुक्त हसनैन अली पुत्र नौशे अली नि0 चमरौआ थाना शहजादनगर जनपद रामपुर को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त महिला थाना, रामपुर पर पंजीकृत मु0अ0सं0-14/20 धारा 498ए/323/313 भादवि व 3/4 द0अधि0 व मु0अ0सं0-57/20 धारा 174ए भादवि में लगातार फरार चल रहा था पुलिस अधीक्षक जनपद रामपुर द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त हसनैन पर 20,000/- रूपये का इनाम घोषित किया गया था।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता
हसनैन अली पुत्र नौशे अली नि0 चमरौआ थाना शहजादनगर जनपद रामपुर
गिरफ्तारी करने वाली टीम
1-थानाध्यक्ष प्रदीप मलिक थाना शहजादनगर, जनपद रामपुर ।
2-उ0नि0 श्री राकेश कुमार थाना शहजादनगर, जनपद रामपुर ।
3-हे0का0 548 रहमान अली थाना शहजादनगर, जनपद रामपुर ।
4-का0 716 जयप्रकाश थाना शहजादनगर, जनपद रामपुर।
थाना सिविल लाइनः-धोखाधडी में एक अभियुक्त गिरफ्तार
रामपुर । दिनांक 16-11-2021 को वादी श्री अफसाद पुत्र शाहिद निवासी अहमदाबाद निकट फैजगंज थाना टाण्डा, रामपुर द्वारा थाना सिविल लाइन, रामपुर पर सूचना दी कि मा0 न्यायालय श्रीमान विशेष न्यायाधीश एस.सी/एस.टी एक्ट/अपर जिला जज, रामपुर सरकार बनाम इसार आदि धारा 147,148,308 भादवि थाना टाण्डा मु0अ0सं0-313/2016 में वादी है। उपरोक्त वाद में दिनांक 16-11-2021 को साक्ष्य नियत है। इस वाद में मुल्जिमान के विरूद्ध गैर जमानती वारण्ट जारी है। मुल्जिमान नेे प्रार्थना पत्र वास्ते वारण्ट निरस्तीकरण प्रस्तुत किया है तथा मुल्जिमान अभिरक्षा में है। उपरोक्त वाद में अभिरक्षा में अभियुक्त याकूब पुत्र खलील के स्थान पर प्रतिरूपण कर फुरकान पुत्र आशक अली निवासी ग्राम अहमदाबाद थाना टाण्डा खडा है जो कि उपरोक्त वाद में अभियुक्त नही है। उपरोक्त व्यक्ति के द्वारा मा0 न्यायालय को धोखा दिया जा रहा है। इस सम्बंध में थाना सिविल लाइन, रामपुर पर मु0अ0सं0-399/21 धारा 419,420 भादवि बनाम फुरकान पंजीकृत करते हुए अभियुक्त को गिरफ्तार कर कार्यवाही की गयीं।
थाना टाण्डा-74 किलो अधजला ई-कचरा के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार
रामपुर ।दिनांक 16-11-2021 को थाना टाण्डा, रामपुर पुलिस द्वारा मोहसिन पुत्र जुल्फिकार नि0 ग्राम हमीरपुर थाना भोजपुर जनपद मुरादाबाद को जंगज ग्राम कन्हैया नगला थाना टाण्डा से गिरफ्तार किया गया जिसके कब्जे से 74 किलो अधजला ई-कचरा बरामद हुआ था। इस सम्बंध में थाना टाण्डा, रामपुर पर मु0अ0सं0-429/21 धारा 269,270 भादवि व 3/8 ई कचरा का अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।
थाना बिलासपुर:-वारण्टी अभियुक्त गिरफ्तार
बिलासपुर । दिनांक 17-11-2021 को थाना बिलासपुर, रामपुर पुलिस द्वारा वारन्टी अभियुक्त बाघ पुत्र मजीद मसीह निवासी जोसफनगर थाना बिलासपुर जिला रामपुर को गिरफ्तार कर कार्यवाही की गयी।
दिनांक 17-11-2021 को थाना मिलक, रामपुर पुलिस द्वारा वारन्टी अभियुक्त सुरेश पुत्र अनोखे नाथ निवासी अस्दुल्लापुर थाना मिलक, रामपुर को गिरफ्तार कर कार्यवाही की गयी।