रामपुर ।विधायक मिलक श्रीमती राजबाला सिंह ने विकास खंड शाहबाद कार्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान 50 आंगनवाडी कार्यकत्रियों को मोबाइल फोन प्रदान किए।
विकासखंड शाहबाद क्षेत्र के अंतर्गत 339 चिन्हित आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को मोबाइल फोन उपलब्ध कराएं गए। विधायक ने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के कार्यों को आधुनिक तकनीक के साथ जोड़कर व्यवस्थित बनाने की दिशा में सरकार द्वारा यह महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है।
केंद्र में माननीय मोदी जी और उत्तर प्रदेश में माननीय योगी जी के नेतृत्व में सरकार सर्वांगीण विकास के साथ प्रदेश के प्रत्येक वर्ग के कल्याण के लिए लगातार कार्य कर रही है।
हर एक जरूरतमंद व्यक्ति को उसकी जरूरत और पात्रता के अनुसार पूरी पारदर्शी व्यवस्था के साथ योजना का लाभ मिल रहा है।
आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को मोबाइल फोन के माध्यम से अपने कार्य को और अधिक व्यवस्थित ढंग से संपन्न करने में मदद मिलेगी।
सरकार द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के कार्यों को प्रोत्साहन दिया जा रहा है तथा उन्हें विभिन्न तरीके से सशक्त बनाने के लिए प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं।
जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री राजेश कुमार ने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों मोबाइल फोन के माध्यम से को शासन द्वारा निर्धारित गतिविधियां संपन्न कराने के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की गई।