थाना गंज:- नल व सरिया को चोरी करके ले जाते हुए 02 अभियुक्तगण को पकडा
रामपुर । दिनांक 21-11-2021 को वादी श्री मषकूर खां पुत्र अमीर खां निवासी नई बस्ती सैजनी नानकार थाना गंज, रामपुर द्वारा थाना गंज पर तहरीरी सूचना दी कि आज सुबह करीब 04ः00 बजे उसके प्लाट से नल व सरिया को चोरी करके ले जाते हुए साकिब पुत्र हनीफ निवासी सैजनी नानकार थाना गंज, रामपुर तथा दानिश पुत्र महबूब निवासी जुम्मा कॉलोनी थाना गंज, रामपुर को हमने पकड लिया। जिन्हें हम आवष्यक विधिक कार्यवाही हेतु थाना गंज पर लाये हैं। इस सम्बन्ध में थाना गंज पर मु0अ0सं0-426/21 धारा 379,411 भादवि पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।
अपराधिक इतिहास-
अभियुक्त दानिश पुत्र महबूब का अपराधिक इतिहास-
01-मु0अ0सं0-409/15 धारा 379 /411 भादवि थाना सिविल लाइन, रामपुर।
02-मु0अ0सं0-239/16 धारा 379/411 भादवि थाना गंज, रामपुर।
03-मु0अ0सं0-672/19 धारा 4/25 । एक्ट थाना गंज, रामपुर।
अभियुक्त साकिब पुत्र हनीफ का अपराधिक इतिहास-
01-मु0अ0सं0-614/17 धारा 380 /411 भादवि थाना गंज, रामपुर।
अभियुक्तगण के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
थाना अजीमनगर:- 60 लीटर नाजायज शराबखाम के साथ 03 अभियुक्तगण गिरफ्तार-
रामपुर । दिनांक 20-11-2021 को थाना अजीमनगर, रामपुर पुलिस द्वारा राकेश पुत्र चन्द्रपाल निवासी ग्राम काशीपुर थाना गंज, रामपर को खौद से, हरकेश सैनी पुत्र खुबीराम सैनी निवासी ग्राम भोट वक्काल थाना अजीमनगर, रामपुर को धुलियागंज चौराहे के पास से तथा गंगादास पुत्र शंकर निवासी ग्राम जिठनिया जहाँगीर थाना अजीमनगर जनपद रामपुर को ग्राम जिठनिया जहाँगीर से गिरफ्तार किया गया जिनके कब्जे से 20-20 लीटर (कुल-60 लीटर) नाजायज शराबखाम बरामद हुई। इस सम्बन्ध में थाना अजीमनगर पर धारा 60 आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।
थाना खजुरिया:- 30 लीटर नाजायज शराबखाम के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार
रामपुर । दिनांक 20-11-2021 को थाना खजुरिया, रामपुर पुलिस द्वारा छोटे पुत्र पुन्नीलाल निवासी ग्राम कनकपुर की गोटिया थाना खजुरिया, रामपुर को ग्राम कनकपुर की गोटिया के पास से गिरफ्तार किया गया जिसके कब्जे से 30 लीटर नाजायज शराबखाम बरामद हुई। इस सम्बन्ध में थाना खजुरिया पर मु0अ0सं0-155/21 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।
थाना कोतवाली:- 20 लीटर नाजायज शराबखाम के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार-
रामपुर । दिनांक 20-11-2021 को थाना कोतवाली, रामपुर पुलिस द्वारा राषिद पुत्र लईक अहमद निवासी पहाडी गेट काषीपुर कॉलोनी थाना सिविल लाइन, रामपुर को सीवर प्लांट के पास घाटमपुर से गिरफ्तार किया गया जिसके कब्जे से 20 लीटर नाजायज शराबखाम बरामद हुई। इस सम्बन्ध में थाना कोतवाली पर मु0अ0सं0-222/21 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।
थाना टाण्डा:-वारण्टी अभियुक्त गिरफ्तार-
रामपुर । दिनांक 21-11-2021 को थाना टाण्डा, रामपुर पुलिस द्वारा वारण्टी अभियुक्त जमीर खां पुत्र छोटे खां निवासी अकबराबाद थाना टाण्डा, रामपुर को गिरफ्तार कर कार्यवाही की गयी।
थाना मिलकखानम:-वारण्टी अभियुक्त गिरफ्तार-
रामपुर । दिनांक 21-11-2021 को थाना मिलकखानम, रामपुर पुलिस द्वारा वारण्टी अभियुक्त देषराज पुत्र कष्मीर चन्द निवासी ग्राम परमपुर थाना मिलकखानम, रामपुर को गिरफ्तार कर कार्यवाही की गयी।
- थाना बिलासपुर:-वारण्टी अभियुक्त गिरफ्तार
दिनांक 21-11-2021 को थाना बिलासपुर, रामपुर पुलिस द्वारा वारण्टी अभियुक्त शकील पुत्र मौहम्मद हुसैन निवासी ग्राम अहमदाबाद थाना बिलासपुर, रामपुर को गिरफ्तार कर कार्यवाही की गयी।