रामपुर । जिलाधिकारी श्री रविन्द्र कुमार माँदड़ के निर्देशानुसार जनपद स्तर पर स्थापित कंट्रोल रूम से अस्पताल में भर्ती एवं अपने घर पर रह कर इलाज करा रहे मरीजों से वार्ता कर उनके स्वास्थ्य में सुधार की नियमित जानकारी ली जा रही है।
अब तक जनपद में डोर टू डोर सर्वे के दौरान 161 डेंगू के मरीज चिन्हित किए गए हैं।
इन चिन्हित डेंगू के मरीजों में से 61 अभी भी सक्रिय मामले हैं जिनमें 53 अपने घर पर रह रहे हैं तथा 8 जिला अस्पताल में भर्ती होकर अपना उपचार करा रहे हैं।
कंट्रोल रूम में कार्यरत डॉक्टर श्री शहनवाज़ एवं फार्मासिस्ट श्री आमिर मसूद द्वारा फोन के माध्यम से डेंगू संक्रमित मरीजों के स्वास्थ्य की नियमित जानकारी ली जा रही है। साथ ही डेंगू जैसे लक्षणों वाले बुखार से पीड़ित लोगों को कंट्रोल रूम के माध्यम से जरूरी परामर्श/उपचार के बारे में भी जानकारी दी जा रही है।
सभी से अनुरोध है की ज्वर होने पर कंट्रोल रूम नंबर (7247833311, 7535844422) पर अवश्य संपर्क करें।
कंट्रोल रूम के उपरोक्त नम्बरों पर सम्पर्क न होने के स्थिति में 0595-2350404, 0595-2352498 पर भी सम्पर्क कर सकते हैं