रामपुर ।
भारत सरकार में अल्पसंख्यक कार्य मंत्री श्री मुख्तार अब्बास नकवी, पैकफेड के सभापति श्री सूर्य प्रकाश पाल, विधायक मिलक श्रीमती राजबाला और जिलाधिकारी श्री रविन्द्र कुमार मादड़ की उपस्थिति में भारत गार्डन में आयोजित भव्य कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत जनपद के 132 हिन्दू और 93 मुस्लिम जोड़े सहित कुल 225 जोड़ों का अत्यंत धूमधाम के साथ विवाह संपन्न कराया गया।
माननीय केंद्रीय कैबिनेट मंत्री, प्रदेश सरकार में माननीय दर्जा राज्यमंत्री, विधायक और जिलाधिकारी ने सभी नवविवाहित जीवन में प्रवेश करने वाले नव दंपतियों को शुभ आशीष प्रदान किया।
माननीय केंद्रीय कैबिनेट मंत्री जी ने अपने संबोधन में कहा कि सरकार की ऐसी योजनाएं और कार्यक्रम सरकार की पंथनिरपेक्ष, समावेशी सोच और एक भारत श्रेष्ठ भारत का जीता जागता उदाहरण पेश करते हैं। प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री के नेतृत्व में इस योजना के माध्यम से गरीब परिवारों की बेटियों के धूमधाम के साथ विवाह संपन्न कराए जा रहे हैं।
इसके साथ ही उन्हें नगद धनराशि और तोहफे के रुप में सामग्री भी प्रदान की जाती है।
उन्होंने नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद और शुभकामनाएं दी।
उन्होंने कहा कि गरीब परिवारों की बेटियों की शादी के लिए अभिभावकों को आर्थिक तंगी की वजह से कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ता है इसलिए मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना जैसे कार्यक्रम ऐसे जरूरतमंद परिवारों के लिए बहुत ही सहायक साबित हो रहे हैं।
पैक्सफेड के चेयरमैन एवं दर्जा राज्यमंत्री श्री सूर्य प्रकाश पाल ने कहा कि प्रदेश सरकार बेटियों की सुरक्षा, शिक्षा और विवाह के मुद्दे पर पूरी संवेदना के साथ कार्य कर रही है। परिवार में बेटियों के जन्म से लेकर उनकी शिक्षा, सुरक्षा और विवाह के लिए सरकार विभिन्न योजनाओं के तहत सहायता प्रदान कर रही है।
जिलाधिकारी ने सभी नवविवाहित जोड़ों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सरकार की यह बेहद महत्वपूर्ण योजना है जिसके माध्यम से एक भव्य एवं सुंदर आयोजन करके गरीब परिवार की बेटियों का पूरे सम्मान के साथ विवाह संपन्न कराया जाता है।
जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री राजेश कुमार ने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम के अवसर पर कैबिनेट मंत्री अल्पसंख्यक कार्य मंत्री भारत सरकार श्री मुख्तार अब्बास नकवी, दर्जा राज्यमंत्री और विधायक सहित अन्य जनप्रतिनिधियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।
मंच का संचालन शिक्षिका श्रीमती तृप्ति माहौर ने किया।
इस दौरान ज्वाइंट मजिस्ट्रेट उपजिलाधिकारी सदर श्री मनीष मीना, जिला समाज कल्याण अधिकारी श्री लवकुश भार्गव, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी मोहम्मद जीशान मलिक सहित अन्य अधिकारी गण मौजूद रहे।