रामपुर । भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के अंतर्गत 01 जनवरी 2022 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे नए मतदाताओं का नाम सूची में सम्मिलित कराने के लिए मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम चलाया जा रहा है।
01 नवंबर से 30 नवंबर तक चल रहे इस पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रविन्द्र कुमार मादड़ के नेतृत्व में जनपद में बीएलओ और पदाभिहित अधिकारियों द्वारा घर-घर सर्वे करके मतदाताओं को चिन्हित करते हुए निर्धारित प्रक्रिया के तहत उनका नाम मतदाता सूची में सम्मिलित कराया जा रहा है।
आयोग के निर्देशानुसार निर्धारित विशेष दिवस में मतदेय स्थलों पर बीएलओ और पदाभिहित अधिकारी मौजूद रहकर लोगों की दावे एवं आपत्तियां स्वीकार कर रहे हैं।
आयोग के निर्देशानुसार 21 नवंबर को जनपद के सभी मतदेय स्थलों पर बीएलओ और पदाभिहित अधिकारियों ने मतदाताओं की नामावली में संशोधन और नए मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में सम्मिलित कराने की कार्यवाही की।
सभी उप जिलाधिकारी, तहसीलदार और नायब तहसीलदार सहित अन्य अधिकारियों ने लगातार भ्रमणशील रहकर मतदेय स्थलों पर बीएलओ की उपस्थिति का सत्यापन किया साथ ही जरूरी निर्देश भी दिए।