रामपुर । जिलाधिकारी श्री रविन्द्र कुमार मादड़ के निर्देशानुसार उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व डॉ वैभव शर्मा ने रामपुर शहर के जिला पंचायत एवं कृषि कार्यालय परिसर में स्थित मतदेय स्थलों के साथ-साथ तहसील स्वार के जालिफ़ नगला एवं नरपत नगर सहित विभिन्न ग्राम पंचायतों के मतदेय स्थलों पर पहुंचकर बीएलओ की उपस्थिति एवं भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार नए मतदाता के रूप में लोगों के नाम सूची में सम्मिलित करने एवं संशोधन करने संबंधी कार्यवाहियों का जायजा लिया।
अपने निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी ने सभी बीएलओ को निर्देशित किया कि वे घर घर सर्वे के दौरान मतदाता सूची के नामों का सत्यापन करने तथा 01 जनवरी 2022 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे नए मतदाताओं का नाम भी प्राथमिकता के साथ सूची में शामिल करना सुनिश्चित करें।
80 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाता एवं दिव्यांग मतदाताओं का भी सत्यापन कर लें
मतदेय स्थल क्षेत्र के अंतर्गत निर्धारित आयु वर्ग के मतदाताओं का नाम सूची में अनिवार्य रूप से सम्मिलित हो जाए इसका विशेष ध्यान रखें।
उन्होंने कहा कि विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान भरे गए फार्म अपने सुपरवाइजर के माध्यम से तहसील कार्यालयों में जमा कराएं।
बीएलओ यथाशीघ्र एक तिथि का निर्धारण कर लें और लोगों को मतदाता सूची पढ़कर सुनाएं ताकि लोगों को यह पता रहे कि उनका नाम मतदाता सूची में सम्मिलित है तथा उनके विवरण के बारे में भी मतदाताओं को जानकारी रहे। यदि किसी प्रकार के संशोधन की जरूरत हो तो उनसे निर्धारित फार्म भरवा कर संशोधन कराना सुनिश्चित कराएं।
मतदेय स्थलों पर उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं की फोटो भी भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित ऐप पर समय बद्ध तरीके से अपलोड करना सुनिश्चित करें।
इसी प्रकार सभी उप जिलाधिकारी, तहसीलदार एवं नायब तहसीलदारों ने भी नियमित रूप से भ्रमण करके पुनरीक्षण कार्यक्रम के विशेष दिवस के दौरान बूथों पर निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार व्यवस्थाओं का जायजा लेते रहे।