रामपुर । उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण रामपुर के आदेश के अनुपालन में तथा मा0 जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रामपुर के निर्देशानुसार राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारी को लेकर प्री-ट्रायल का आयोजन किया गया।
बैठक का आयोजन माननीय न्यायाधीश श्री ध्रुव कुमार तिवारी मोटर दुर्घटना दावा न्यायधिकरण की अध्यक्षता में तथा श्री रमेश कुशवाहा पूर्णकालिक सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रामपुर की उपस्थिति में किया गया।
मोटर दुर्घटना न्यायाधीश ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में मोटर दुर्घटना संबंधी याचनाओं को सुलह-समझौते के आधार पर निस्तारण किया जाना है जिसके सम्बन्ध में जनपद के समस्त बीमा कम्पनियों के अधिवक्ताओं के साथ राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों के निस्तारण हेतु चर्चा की गई। अगले प्री-ट्रायल का आयोजन 01 दिसम्बर 2021 को किया जायेगा।