रामपुर (जयदीप गुप्ता) जनपद के विभिन्न मार्गो पर स्थित ऐसे स्थल जहां पिछले 03 वर्षों में एक से अधिक बार दुर्घटनाएं हो चुकी हैं, ऐसे सभी स्थलों को चिन्हित करते हुए वहां तकनीकी रूप से कमियों को चिन्हित कराकर उनका दुरुस्तीकरण कराया जाएगा।
जिलाधिकारी श्री रविन्द्र कुमार माँदड़ ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जनपदीय सड़क सुरक्षा समिति एवं जिला विद्यालय यान परिवहन सुरक्षा समिति की बैठक के दौरान यह निर्देश दिए। बैठक में एनएच 24 से संबंधित अधिकारियों के गैरहाजिर रहने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जताते हुए चेतावनी नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर डिवाइडर पेंट न कराए जाने तथा नियमित रूप से अनुरक्षण में लापरवाही से लोगों को आवागमन के दौरान विभिन्न प्रकार की असुविधाओं का सामना करना पड़ता है जो बेहद आपत्तिजनक है। उन्होंने कहा कि मुरादाबाद और रुद्रपुर को जाने वाले नेशनल राजमार्गों पर पेंटिंग और रिफ्लेक्टर के साथ-साथ अन्य विभिन्न प्रकार के मानकों का अनुपालन 20 नवंबर तक हो जाना चाहिए ताकि सर्दी के मौसम के दौरान भारी कोहरे में आवागमन प्रभावित न हो। जीरो पॉइंट से बरेली की तरफ जाने वाला बाईपास मार्ग संकरा होने के कारण वहां दुर्घटनाएं घटित होने की संभावना अधिक बनी रहती है इसलिए जब तक उस मार्ग का चौड़ीकरण नहीं हो जाता है तब तक अस्थाई रूप से डिवाइडर की व्यवस्था कराई जाए ताकि आवागमन के दौरान लोगों को किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न न हो। यातायात प्रबंधन की समीक्षा के दौरान मानक के विपरीत तेज आवाज वाले साइलेंसरों का प्रयोग करने वाले वाहन चालकों के विरूद्ध भी सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए। स्कूल बसों में मानक के अनुरूप बच्चों की सुरक्षा के दृष्टिकोण से सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त रहें, यह सुनिश्चित कराने के लिए भी उन्होंने एआरटीओ श्री सुरेंद्र कुमार को निर्देशित किया।
इस दौरान नगर मजिस्ट्रेट श्री हेम सिंह सहित बैठक से संबंधित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।