-व्यापक स्तर पर हो रहा सफाई और एंटीलारवा दवाओं का छिड़काव
रामपुर ।जिलाधिकारी श्री रविन्द्र कुमार मॉदड़ के निर्देशानुसार ग्राम पंचायतों की बस्तियों से बाढ़ का पानी निकालने के लिए विकास खण्ड सैदनगर की ग्राम पंचायत बैंजना (राजस्व ग्राम हजरतपुर) घाटमपुर, सूरजपुर एवं ईश्वरपुर, विकास खण्ड बिलासपुर की ग्राम पंचायत मनिहारखेड़ा, लालपुर, पदपुरी, विकास खण्ड चमरौआ की ग्राम पंचायत मोतियापुरा, मढ़ोली, बिसरा, बीसरी, महमूदपुर, जौलपुर, मडैयान जौलपुर एवं विकास खण्ड स्वार की ग्राम पंचायत धनुपुरा इत्यादि ग्रामों में पम्प सैट लगवाकर तथा जेसीबी के माध्यम से सड़कों को काटकर एवं सड़कों के किनारे नाली खुदवाकर पानी निकासी करायी गयी है।
जिला पंचायतराज अधिकारी श्री दुर्गा प्रसाद तिवारी ने बताया कि ग्राम पंचायतों के सचिव, ग्राम पंचायत एवं ग्राम प्रधानों के साथ-साथ अन्य कर्मियों द्वारा पानी को निकाले जाने में सहयोग किया जा रहा है। बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों से पानी निकालने के बाद अवशेष कीचड़, मिट्टी व अन्य गन्दगी की सफाई कराने हेतु सफाई कर्मियों के साथ-साथ ग्रामों में अतिरिक्त श्रमिकों को भी लगाया गया तथा बाढ़ग्रस्त 100 से अधिक ग्रामों में सफाई का कार्य लगातार चल रहा है। साथ ही इन ग्रामों के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्र के सभी ग्रामों में सम्बन्धित कर्मियों के माध्यम से एन्टीलार्वा का छिड़काव, नालियों की साफ-सफाई का कार्य भी प्रगति पर है।
उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुसार इन सभी कार्यों का अनुश्रवण सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी, सहायक विकास अधिकारी पंचायत के साथ-साथ जिला पंचायतराज अधिकारी कार्यालय में गठित सफाई सेल से सम्बन्धित कर्मियों द्वारा दूरभाष पर प्रतिदिन रिपोर्ट प्राप्त की जा रही है। जो सफाई कर्मी अपने आबंटित ग्राम पंचायतों/ग्रामों में अनुपस्थित पाए जा रहे है उनके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जा रही है। अब तक एक सफाईकर्मी को निलम्बित करने के साथ ही 22 सफाई कर्मियों को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए वेतन बाधित करने की कार्यवाही की गयी है।