रामपुर । त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 जो कि माह अप्रैल 2021 में सम्पन्न हो चुके है, जिसमें प्रयुक्त हुए हल्के/भारी वाहनों का भाड़ा/किराया का भुगतान लॉगबुक प्राप्त न होने के कारण वाहन स्वामियों को अभी तक नहीं किया गया है।
जिला पूर्ति अधिकारी श्री अभिषेक कुरील ने बताया कि निर्वाचन में प्रयुक्त हुए हल्के/भारी वाहनों के वाहन स्वामी 29 नवम्बर 2021 की पूर्वाहन 10ः00 बजे तक हल्के वाहनों की लॉगबुक जिला पूर्ति कार्यालय रामपुर एवं भारी वाहनों की लॉगबुक सम्बन्धित तहसीलों में अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराये, जिससे भाड़ा/किराये का भुगतान किया जा सके। यदि निर्धारित तिथि तक लॉगबुक प्राप्त नहीं होती है तो भुगतान किया जाना संभव नहीं हो पायेगा, जिसके लिए आप स्वंय उत्तरदायी होंगे।