रामपुर । वीर खालसा सेवा समिति की ओर से आज गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा में जरूरतमंदों को आटे के पैकेट बांटे गए बड़ी तादाद में आज महिलाएं गुरुद्वारे में एकत्र हुई वीर खालसा सेवा समिति की ओर से तमाम जरूरतमंद महिलाओं को आटे के पैकेट वितरण किए गए इस मौके पर समिति के जिलाध्यक्ष अवतार सिंह ने कहा समिति का मकसद ही जरूरतमंदों की सेवा करना है कोई भी जरूरतमंद अगर आता है तो उसकी निस्वार्थ मदद की जाती है आज भी महिलाओं को आटे के पैकेट वितरण किए गए समिति के अध्यक्ष अवतार सिंह ने कहा आगे भी यह सेवा कार्य जारी रहेंगे कोई भी जरूरतमंद आकर हमारी समिति से संपर्क करता है तो समिति द्वारा उसकी मदद की जाएगी इस मौके पर गुरुद्वारा मैं ग्रंथि सुरजीत सिंह चेयरमैन सरदार निर्मल सिंह सचिव समाजसेवी सरदार मनमीत सिंह चरणजीत सिंह सौरभ शर्मा हरदेव सिंह सोनू सेवा सिंह सनी कपूर मौजूद रहे