रामपुर ।दिनांक 28-10-2021 को आबकारी टीम व थाना कोतवाली, रामपुर पुलिस द्वारा अनीस हुसैन सिद्धीकी पुत्र स्व0 अमीर हुसैन सिद्धीकी निवासी पैंट स्टोर कुचा काजी घाटमपुर बेनजीर थाना कोतवाली, रामपुर को गिरफ्तार किया गया, गिरफ्तार अभियुक्त मिथाइल अल्कोहल को थिनर के रूप में विक्रय कर रहा था ।
बरामदगीः-
मिथाइल अल्कोहल युक्त द्रव्य से भरे दो ड्रम जिनमें लगभग 375 लीटर व दो 50-50 लीटर की खाली केन बरामद हुई ।
कार्यवाहीः-
मु0अ0सं0-210/21 धारा 2/6 विष अधिनियम 1919 व धारा 420,336 भादवि के अन्तर्गत कार्यवाही की जा रही है ।
थाना मिलकः- एक अदद नाजायज तमंचे के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार-
दिनांक 28-10-2021 को थाना मिलक, रामपुर पुलिस द्वारा महावीर पुत्र छेदालाल निवासी ग्राम क्रिरा थाना मिलक, रामपुर को शाहबाद-पटवाई रोड उदयपुर तिराहा से गिरफ्तार किया गया, जिसके कब्जे से एक अदद नाजायज तमंचा 315 बोर मय 01 अदद नाजायज तमंचा 315 बोर बरामद हुआ । इस सम्बंध में थाना मिलक, रामपुर पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी ।
थाना पटवाईः- वारण्टी अभियुक्त गिरफ्तार-
दिनांक 28-10-2021 को थाना पटवाई, रामपुर पुलिस द्वारा वारण्टी अभियुक्त ब्रहम स्वरूप पुत्र चरनदास निवासी ग्राम अहमदनगर खेड़ा थाना पटवाई, रामपुर को गिरफ्तार कर कार्यवाही की गयी ।
थाना सिविल लाइनः- वारण्टी अभियुक्त गिरफ्तार-
दिनांक 28-10-2021 को थाना सिविल लाइन, रामपुर पुलिस द्वारा वारण्टी अभियुक्त अमित सक्सैना पुत्र स्व0 जगदीश कुवॅर सैन निवासी प्रेम पटवारी वाली गली, ज्वालानगर थाना सिविल लाइन रामपुर को गिरफ्तार कर कार्यवाही की गयी ।