रामपुर । जिलाधिकारी श्री रविन्द्र कुमार मादड़ ने कलेक्ट्रेट सभागार में गन्ना खरीद के संबंध में मिल प्रबंधक और किसानों के साथ बैठक की।
जनपद में किसानों से गन्ना खरीद के लिए विभिन्न चीनी मिलों द्वारा बनाए गए केंद्रों पर व्यवस्थाओं के बारे में जिलाधिकारी ने चीनी मिल प्रबंधक एवं गन्ना विभाग के अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की तथा जरूरी निर्देश दिए। रूद्र विलास चीनी मिल में उपलब्ध चीनी की नियमानुसार बिक्री के लिए जिलाधिकारी ने जिला गन्ना अधिकारी एवं ट्रेजरी अधिकारी सहित पांच सदस्यीय कमेटी गठित करके 01 सप्ताह के भीतर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। गन्ना खरीद के लिए राणा शुगर मिल द्वारा 30 केंद्र, त्रिवेणी शुगर मिल द्वारा 43 केंद्र तथा रूद्र विलास चीनी मिल द्वारा 22 केंद्र स्थापित कराए गए हैं। जिलाधिकारी ने सभी मिल प्रबंधकों को निर्देशित किया कि वे केंद्रों पर मानक के अनुरूप मजदूरों की उपलब्धता सुनिश्चित कराएं ताकि किसानों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।
उन्होंने कहा कि प्रत्येक गन्ना खरीद केंद्र पर खरीद की मॉनिटरिंग होगी। बैठक में मौजूद किसानों से उन्होंने गन्ने को तौल केंद्र पर लाने के दौरान समस्याओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा कि जिला गन्ना अधिकारी मानक के अनुरूप केंद्रों पर जरूरी संसाधनों की उपलब्धता का सत्यापन कर लें। जिला गन्ना अधिकारी कार्यालय में गन्ना किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए कंट्रोल रूम नंबर 0595-2351721 संचालित है। इस कंट्रोल रूम नम्बर के माध्यम से गन्ना किसान अपनी गन्ना बिक्री के दौरान आने वाली समस्याओं का समाधान करा सकते हैं।
बैठक के दौरान जिला गन्ना अधिकारी श्री हेमराज सहित गन्ना मिल प्रबंधक भी मौजूद रहे।