रामपुर । मा0 राज्यमंत्री जलशक्ति विभाग श्री बलदेव सिंह औलख और जिलाधिकारी श्री रविन्द्र कुमार मादड़ ने बिलासपुर-अहरो-शीशगढ़ मार्ग का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान मा0 राज्यमंत्री और जिलाधिकारी ने वन विभाग और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को मार्ग के चौड़ीकरण कार्य को गति प्रदान करने के सम्बन्ध में जरूरी निर्देश दिए। वन क्षेत्र में स्थित होने के कारण वन विभाग द्वारा क्लियरेंस न मिलने के कारण चौड़ीकरण कार्य रुक गया था। उन्होंने डीएफओ और पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों के साथ बैठक करके विस्तार पूर्वक जानकारी प्राप्त करके स्थलीय निरीक्षण किया और क्लियरेंस सम्बन्धी नियमानुसार कार्यवाही के साथ साथ चौड़ीकरण कार्य को गति प्रदान करने के लिए निर्देशित किया। इस 18 किमी मार्ग का 22.30 करोड़ की लागत से चौड़ीकरण कार्य प्रस्तावित है, जिसमें लगभग 12 किमी कार्य पूर्ण हो चुका है और शेष कार्य होना है। इस दौरान उपजिलाधिकारी बिलासपुर श्री निरंकार सिंह, डीएफओ श्री राजीव कुमार, अधिशासी अभियंता श्री संजीव कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।