थाना कोतवाली:- जिला बदर अभियुक्त तमंचे के साथ गिरफ्तार
रामपुर। पुलिस अधीक्षक जनपद रामपुर श्री अंकित मित्तल द्वारा जनपद में जिला बदर अभियुक्तों के गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में, क्षेत्राधिकारी नगर, रामपुर के नेतृत्व में आज दिनांक – 29.11.2021 को थाना कोतवाली पुलिस द्वारा जिला बदर अभियुक्त मौहम्मद अली पुत्र अहमद अली निवासी मौ0 घेर मर्दान खां थाना कोतवाली जनपद रामपुर मय एक अदद तमंचा 12 बोर मय 02 अदद कार0 जिन्दा 12 बोर के साथ एकता तिराहे से स्वार रोड की तरफ से गिरफ्तार किया गया । जिसके सम्बन्ध में थाना कोतवाली पर मु0अ0स0- 231/21 धारा- 10 उ0प्र0 गुण्डा अधिनिमयम व मु0अ0सं0- 232/21 धारा- 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नामः-
मौहम्मद अली पुत्र अहमद अली निवासी मौ0 घेर मर्दान खां थाना कोतवाली जनपद रामपुर ।
बरामदगीः-
एक अदद तमंचा 12 बोर मय 02 अदद कार0 जिन्दा 12 बोर ।
गिफ्तार करने वाली टीम –
1. उ0नि0 राजेश कुमार
2. हे0का0 411 प्रमोद कुमार
थाना सैफनी:- 260 नशीली गोलिया अल्प्राजोलाम गोलिया के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार-
पुलिस अधीक्षक जनपद रामपुर अंकित मित्तल द्वारा जनपद में अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अर्न्तगत व श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी मिलक, रामपुर के पर्यवेक्षण में आज दिनांक- 29.11.2021 को थाना सैफनी पुलिस द्वारा भूरे शाह की मजार टंकी के पास कस्वा सैफनी से 02 नफर अभियुक्तगण 1. शाकिर पुत्र कल्लू नि0 मौ0 पंचायतघर कस्बा व थाना सैफनी, रामपुर के कब्जे से दो पैकेट में कुल 140 नशीली गोलिया अल्प्राजोलाम 0.5 M.g बरामद हुई । बरामदगी के आधार पर मु0अ0सं0- 72/2021, धारा- 8/21 एनडीपीएस एक्ट, 2. शफीक उर्फ रफीक पुत्र मौ0 नूर नि0 मौ0 गुलाबनगर तेलीपुरा कस्बा व थाना सैफनी, रामपुर के कब्जे से दो पैकेट में कुल 120 नशीली गोलिया अल्प्राजोलाम 0.5 M.g बरामद हुई । बरामदगी के आधार पर मु0अ0सं0- 73/2021, धारा- 8/21 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया ।
थाना स्वार:- दहेज की मांग करते हुए मारपीट कर प्रताडित करने में वांछित चल रहा अभियुक्त गिरफ्तार
अभियुक्तगण द्वारा वादिनी / पीडिता से शादी के बाद अतिरिक्त दहेज की मांग करते हुए 5 लाख रुपये नकद व एक कार की मांग करना मना करने पर मारपीट कर प्रताड़ित करना, देवर आसिफ द्वारा बलात्कार करने के सम्बन्ध में थाना स्वार पर मु0अ0सं0- 464/2021, धारा- 498ए/323/504/354/452/506/376 भादवि व 3/4 दहेज अधि0 व 3/4 मु0म0सं0 अधि0 का अभियोग पंजीकृत हुआ था । आज दिनांक- 29.11.2021 को उक्त अभियोग में वाछित चल रहे मौ0 आसिफ उर्फ मौ आशिक पुत्र मौ0 अय्यूब निवासी जी-01 (408/409) दालमिल रोड़ थाना उत्तमनगर, नई दिल्ली को सिविल लाइन रामपुर पुल के नीचे से गिरफ्तार कर कार्यवाही की गयी ।
थाना टाण्डा:- 250 ग्राम चरस के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार
आज दिनांक 29.11.2021 को थाना टाण्डा पुलिस द्वारा बाबूल गार्डन के सामने पुख्ता सड़क पर से 01 नफर अभियुक्त अनवर पुत्र शौकत अली नि0 सेढुवाला कस्बा व थाना टाण्डा जनपद रामपुर के कब्जे से 250 ग्राम चरस बरामद हुयी तथा बरामदगी के आधार पर मु0अ0स0- 444/2021, धारा- 8/20 एन0डी0पी0एस0 एक्ट पंजीकृत किया गया तथा गिरफ्तार कर कार्यवाही की गयी ।
थाना कोतवाली:- 20–20 ली0 नाजायज शराबखाम के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार
दिनांक 28.11.2021 को थाना कोतवाली पुलिस द्वारा अभियुक्त 1. जगर सिहँ पुत्र बाबूराम नि0 ग्राम काशीपुर आगा थाना गंज जनपद रामपुर व 2. रमेश पुत्र चन्द्रपाल निवासी ग्राम काशीपुर आगा थाना गंज रामपुर मय एक-एक प्लास्टिक की कैन मे 20-20 ली0 अवैध शारबखाम से साथ गिरफ्तार किया गया । जिसके सम्बन्ध में थाना कोतवाली पर मु0अ0स0- 229/21, धारा- 60 आबकारी अधि0 बनाम जगर सिहँ व मु0अ0सं0- 230/21, धारा- 60 आबकारी अधि0 बनाम रमेश पंजीकृत किया गया ।
थाना कोतवाली:- 20 ली0 नाजायज शराबखाम के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार
दिनांक 28.11.2021 को थाना कोतवाली पुलिस द्वारा अभियुक्त ताहिर पुत्र मल्लन नि0 नालापार मय कूचा सौदागरान थाना कोतवाली रामपुर मय एक प्लास्टिक की कैन मे 20 ली0 अवैध शराबखाम से साथ गिरफ्तार किया गया । जिसके सम्बन्ध में थाना कोतवाली पर मु0अ0स0- 228/21 धारा- 60 आबकारी अधि0 पंजीकृत किया गया ।
थाना अजीमनगर:- वारन्टी अभियुक्त गिरफ्तार
दिनांक 29.11.2021 को थाना अजीमनगर पुलिस द्वारा एक नफर वारन्टी अभियुक्त हसीन उर्फ यासीन पुत्र अनवर निवासी ग्राम नगलिया थाना अजीमनगर जनपद रामपुर को गिरफ्तार कर कार्यवाही की गयी ।
थाना पटवाई:- 02 वारन्टी अभियुक्त गिरफ्तार –
दिनांक 29.11.2021 को थाना पटवाई पुलिस द्वारा वारन्टी अभियुक्त 1. गोपी पुत्र उमराव निवासी ग्राम नईम गंज थाना पटवाई जनपद रामपुर व 2. नदीम पुत्र शराफत निवासी ग्राम गोसमपुर थाना पटवाई जनपद रामपुर को गिरफ्तार कर कार्यवाही की गयी ।
थाना सिविल लाइन:- वारन्टी अभियुक्त गिरफ्तार
दिनांक 29.11.2021 को थाना, सिविल लाइन पुलिस द्वारा वारन्टी अभियुक्ता वारंटी लक्ष्मी देवी पत्नी नंदकिशोर गुप्ता निवासी अगापुर रोड ज्वालानगर थाना सिविल लाइन जिला रामपुर को गिरफ्तार कर कार्यवाही की गयी ।
थाना टाण्डा:- 01 वारन्टी अभियुक्त गिरफ्तार
दिनांक 29.11.2021 को वारंटी अभियुक्त जाबिर पुत्र शब्बीर नि0 ग्राम लाडपुर बीबी थाना टाण्डा जिला – रामपुर को गिरफ्तार कर कार्यवाही की गयी ।
थाना कोतवालीः-एक अद्द नाजायज तमंचे के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार
दिनांक 28-11-2021 को थाना कोतवाली, रामपुर पुलिस द्वारा मौहम्मद दिलावर पुत्र सलामत निवासी मोहल्ला फुलवार मछली बाजार थाना कोतवाली जनपद रामपुर को 01 अद्द नाजायज तमंचे व 01 अद्द जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया। इस सम्बंध में थाना कोतवाली, रामपुर पर मुकदमा अपराध संख्या 227/21 धारा 3/ 25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।
एक्ट दिनांक 29.11.2021 अभि0 1.परवेज पुत्र मुशर्रफ नि0 मौ0 दीवान थाना शाहबाद रामपुर, 2. भारत पुत्र गंगासहाय नि0 ग्राम ठिरीया जदीद थाना शाहबाद रामपुर, 3. वालिसटर पुत्र भूप सिँह नि0 ग्रा0 शाहपुर देव शाहबाद जनपद रामपुर को गिरफ्तार कर कार्यवाही की गयी ।
थाना सैफनी-2 वारण्टी अभियुक्तगण गिरफ्तार-
दिनांक 28-10-2021 को थाना, सैफनी रामपुर पुलिस द्वारा वारण्टी अभियुक्त सुरेश पुत्र राम गुलाम नि0 मो0 चौराहे वाला मन्दिर सैफनी रामपुर तथा कल्लु पुत्र मंजुर नि0 ग्रा0 वेरवा सैफनी रामपुर को गिरफ्तार कर कार्यवाही की गयी ।
थाना सैफनीः-हिस्ट्रीशीटर अभियुक्त एक अद्द नाजायज तमंचे के साथ गिरफ्तार
दिनांक 28-11-2021 को थाना सैफनी, रामपुर पुलिस द्वारा हिस्ट्रीशीटर अमीर मियॉ पुत्र मुफीत मियॉ निवासी बडागॉव थाना सैफनी जनपद रामपुर को बडागॉव चौराहे से गिरफ्तार किया गया, जिसके कब्जे से एक अद्द नाजायज तमंचा 315 बोर मय 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ।
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पताः-(एचएस नम्बर-173ए)*
अमीर मियॉ पुत्र मुफीत मियॉ निवासी बडागॉव थाना सैफनी जनपद रामपुर
*बरामदगीः*-
एक अद्द नाजायज तमंचा 315 बोर मय 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ।
*आपराधिक इतिहासः*-
1-मु0अ0सं0 414/02 धारा 342,452,506 भदावि0 थाना शाहबाद
2-मु0अ0सं0 223/2000 धारा 460 भदावि0 थाना शाहबाद
3-मु0अ0सं0 403/2003 धारा 25 आर्मस एक्ट थाना शाहबाद
4-मु0अ0सं0 397/2004 धारा 382,411 भदावि0 थाना शाहबाद
5-मु0अ0सं0 444/2004 धारा 459,411 भदावि0 थाना शाहबाद
6-मु0अ0 सं0 455/2004 धारा 307 भदावि0 थाना शाहबाद
7-मु0अ0 सं0 544/2004 धारा 18/20 एन0डी0पी0एस.एक्ट थाना शाहबाद
8-मु0अ0 सं0 2122/2008 धारा 376,392 भदावि0 थाना शाहबाद
9-मु0अ0सं0 677/2009 धारा 3(1) गैंगस्टर एक्ट थाना शाहबाद
कार्यवाहीः
मु0अ0सं0-71/21 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना सैफनी, रामपुर।