शाम दर शाम जलेंगे तेरी यादों के चराग़,,
नस्ल दर नस्ल तेरा दर्द नुमाया होगा.
बिलासपुर । आज लोकसभा में तीनों काले कानूनों के वापस होने पर किसान आंदोलन मे शहीद हुए बाबा कश्मीर सिंह जी एवं शहीद सरदार नवरीत सिंह जी के निवास बिलासपुर पहुंचकर AAP प्रदेश उपाध्यक्ष फैसल खां लाला ने उनके परिवार से मुलाकात कर जीत की बधाई दी एवं श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस मौके पर बिलासपुर विधानसभा अध्यक्ष निर्मल सिंह बाजवा, ज़िला उपाध्यक्ष (रिटायर्ड सी,ओ) सुरेंद्र सिंह, महिला प्रदेश सचिव नर्गिस खान, नगर अध्यक्ष बिलाल खां,मंडल प्रभारी सोशल मीडिया शिराज जमील खां, मण्डल उपाध्यक्ष सोशल मीडिया नासिर हुसैन, छात्र ज़िला अध्यक्ष रय्यान खां, महिला नगर अध्यक्ष नाजिया खान,महिला ज़िला सचिव नगमा खान, फैसल मियां आदि लोग मौजूद रहे।