रामपुर अधीक्षक रामपुर श्री अंकित मित्तल के आदेशानुसार आज दिनांक 01-12-2021 को प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली, रामपुर श्री किशन अवतार सिंह द्वारा थाना क्षेत्र के बैंकेट हाल, होटल स्वामियों के साथ थाना कोतवाली परिसर में गोष्ठी का आयोजन किया गया। उनसे वार्ता की गयी तथा उनकी समस्याओं को सुना गया। सभी को सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत सीसीटीवी कैमरे लगाने का सुझाव दिया गया। साथ ही यह भी बताया गया कि बैंकेट हॉल या होटल में रात्रि 10ः00 बजे के बाद डीजे न बजाये। हर्ष फायरिंग पर पूर्णतः प्रतिबन्ध है। शराब पीने व पिलाने पर पूर्णतः प्रतिबन्ध लगाये। पुलिस सदैव आपकी सुरक्षा में सदैव तत्पर है। पुलिस का सहयोग करे।